18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार ने ली फिर एक की जान

सिलीगुड़ी. दुर्गोत्सव का शंखनाद होते ही किसी का घर शोक में डूब गया. तेज रफ्तार ने किसी के घर के एक चिराग की जान ले ली. यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार को दिन में सिलीगुड़ी से सटे दार्जिलिंग मोड़-सुकना रूट के बीच दागापुर चाय बागान के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-55) पर हुआ. स्थानीय लोगों ने तत्परता […]

सिलीगुड़ी. दुर्गोत्सव का शंखनाद होते ही किसी का घर शोक में डूब गया. तेज रफ्तार ने किसी के घर के एक चिराग की जान ले ली. यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार को दिन में सिलीगुड़ी से सटे दार्जिलिंग मोड़-सुकना रूट के बीच दागापुर चाय बागान के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-55) पर हुआ. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सबों को हाथोंहाथ सुकना स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया.

जहां स्कूटी सवार निरंजन देवनाथ को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, अन्य दो की बुरी हालत देखते हुए सिलीगुड़ी के एक नर्सिंग होम में स्थानांतरित कर दिया गया. सूचना पाते ही प्रधाननगर थाना व सुकना चौकी की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और कुछ पुलिस अधिकारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.

प्रधाननगर थाना की पुलिस ने मृत निरंजन देवनाथ का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. हालांकि खबर लिखे जानेतक मृतक के ठिकाने और उसकी विस्तृत जानकारी की पुष्टि नहीं हो सकी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार निरंजन देवनाथ अपनी स्कूटी से सुकना की ओर जा रहा था वहीं, बाइक पर सवार दो युवक दार्जिलिंग मोड़ की ओर जा रहे थे. स्कूटी और बाइक दोनों ही काफी तेज रफ्तार में थी.

डागापुर चाय बागान के सामने एनएच-55 पर दोनों दुपहिया वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतना तेज थी कि जोरदार आवाज के साथ स्कूटी पर सवार युवक दूर छिंटक कर गिर गया. पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त दोनों दुपहिया वाहनों को अपने कब्जे में कर लिया. हादसे के बाद घटनास्थल एनएच-55 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गयी. बाद में एनएच-55 को जाम मुक्त कराने में पुलिस के पसीने छूट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें