15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोजमुमो के 10 साल पूरे होने पर बोले विमल गुरूंग, अलग राज्य जरूर बनेगा

दार्जिलिंग. अलग गोरखालैंड बनाने की मांग को लेकर गठित गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) के 10 साल पूरे हो गये हैं. इस अवसर पर दार्जिलंग पहाड़ पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दार्जिलिंग में आयोजित मुख्य समारोह में पार्टी सुप्रीमो विमल गुरूंग उपस्थित थे. समारोह में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थकों की भी भारी भीड़ थी. […]

दार्जिलिंग. अलग गोरखालैंड बनाने की मांग को लेकर गठित गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) के 10 साल पूरे हो गये हैं. इस अवसर पर दार्जिलंग पहाड़ पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दार्जिलिंग में आयोजित मुख्य समारोह में पार्टी सुप्रीमो विमल गुरूंग उपस्थित थे. समारोह में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थकों की भी भारी भीड़ थी.

जैसे ही विमल गुरूंग ने ‘हैप्पी बर्थ डे गोजमुमो’ कहा, सभीलोग खुशी से नाचने लगे. समारोह को संबोधित करते हुए गुरूंग ने फिर से राज्य सरकार पर हमला बोला और कहा कि सरकार चाहे जितनी कोशिश कर ले, अलग राज्य बन कर रहेगा. उन्होंने माना की पार्टी में थोड़ी हलचल है, लेकिन बुनियाद इतनी मजबूत है कि कोई उसे हिला नहीं सकता. उन्होंने कहा कि 2007 में जब पार्टी बनी थी तो बंगाल के साथ गोरखा जाति का कोई मेल नहीं था. हमारी, भाषा, सांस्कृतिक पहचान, खानपान सबकुछ बंगाल से अलग है. उस समय बंगाल से अलग दिखाने के लिए जातीय पोशाक पहनने का आह्वान किया था. इस बार भी वह ऐसा ही आह्वान कर रहे हैं. एक महीने तक जातीय पहनावा सबको पहनना होगा. उन्होंने पुरूषों से दौरा सुराल और महिलाओं से चौबन्दी-चोली पहनने को कहा. श्री गुरूंग ने कहा कि उनकी मांग गोरखालैंड है.

बंगाल से अलग होने के लिए वे सब केंद्र सरकार पर भी दबाव बना रहे हैं. केंद्र सरकार ने इसपर बातचीत करने के लिए दो अक्तूबर के बाद का समय दिया था. पाकिस्तान के साथ तनाव की वजह से यह बातचीत नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि दीपावाली के बाद केंद्र सरकार से बातचीत होगी. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को 11 जनजातियों को जनजाति का दरजा देने और दार्जिलिंग में केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव भी दिया है. इसपर जल्द ही फैसला हो जायेगा. श्री गुरूंग ने यह भी कहा कि पहाड़ का बंगाल से अलग होना तय है.

यह बात बंगाल सरकार जानती है, इसलिए राज्य सरकार गोरखा समुदाय को कमजोर करने के लिए बांटने की रणनीति बना रही है. जातियों के नाम पर विकास बोर्ड का गठन हो रहा है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव में बूथों पर काम करनेवाले गोजमुमो समर्थकों को सम्मानित भी किया. इस मौके पर पार्टी महासचिव रोशन गिरि, सहसचिव विनय तामांग आदि भी उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत मोरचा प्रमुख विमल गुरूंग ने पार्टी का झंडा फहरा कर की. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तसवीर पर दीप प्रज्ज्वलन भी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें