21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्ण व्यवसायी की रहस्यमय मौत: सास-ससुर व विधवा की ओर शक की सूई

हावड़ा: बागनान थाना अंतर्गत टेपुर गांव में स्वर्ण व्यवसायी की रहस्यमय ढंग सेमौत हो गयी. इस मामले में पुलिस के संदेह के घेरे में मृतक की विधवा व उसके माता-पिता हैं. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. हालांकि पूछताछ के बाद तीनों को छोड़ दिया गया है, लेकिन तीनों के बयान […]

हावड़ा: बागनान थाना अंतर्गत टेपुर गांव में स्वर्ण व्यवसायी की रहस्यमय ढंग सेमौत हो गयी. इस मामले में पुलिस के संदेह के घेरे में मृतक की विधवा व उसके माता-पिता हैं. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है.

हालांकि पूछताछ के बाद तीनों को छोड़ दिया गया है, लेकिन तीनों के बयान में विरोधाभास होने की वजह से पुलिस की परेशानी बढ़ी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के सही कारण का खुलासा होगा. अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.मृतक का नाम श्रीरंजन मन्ना (35) है. बागनान स्टेशन रोड पर रंजन की गहने की दुकान है. भाई अष्ट मन्ना ने आरोप लगाया है कि लाखों रुपये के गहने हड़पने की कोशिश में श्रीरंजन की हत्या की गयी है.

क्या है घटना
बुधवार की शाम श्रीरंजन ने दुकान बंद की व दुकान के लॉकर में रखे सभी जेवरात लेकर घर चले आये. दुकान के मैनेजर रणजीत मंडल के अनुसार, रोजाना गहने दुकान के लॉकर में बंद रहते थे, लेकिन उस दिन मालिक सभी गहनों को लेकर घर चले गये. घर आने पर श्रीरंजन ने सारे गहने आलमारी में रख दिये. उसी दिन श्रीरंजन के ससुर व सास भी यहां पहुंचे थे. विधवा कृष्णा मन्ना के अनुसार, उसी रात पति ने छत पर जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी. गंभीर हालत में उलबेड़िया अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां गुरुवार रात उनकी मौत हो गयी.

मृतक के भाई अष्ट मन्ना ने बताया कि शुक्रवार सुबह ससुर चंदन धारा, भाभी कृष्णा व सास कुछ सामान लेकर घर से निकलने लगे. ग्रामीणों ने तीनों से पूछताछ शुरू की. तीनों की बातें सुन कर लोगों को शक हुआ. मृतक के घरवालों के अनुसार, आलमारी के लॉकर में रखे गहनों को लेकर तीनों पासकुड़ा भाग रहे थे. खबर पुलिस को दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने गहनों को आलमारी में रख कर ताला लगा दिया. पुलिस की पूछताछ में ससुर, सास व विधवा की बातों में कोई मेल नहीं होने से तीनों को रोक दिया गया. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि कृष्णा गर्भवती है और उसकी 11 वर्षीय एक बेटी भी है. बिना दाह-संस्कार किये माता-पिता के साथ विधवा मायके जा रही थी. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें