दार्जिलिंग में जाप की जनसभा 23 को

दार्जिलिंग : जन आन्दोलन पार्टी (जाप) ने शहर के मोटर स्टैंड के समक्ष आगामी 23 अक्टूबर को विराट जनसभा करने का निर्णय लिया है. यह जानकारी जाप की दार्जिलिंग टाउन कमेटी के अध्यक्ष विनोद गुरूंग ने दी है. उन्होंने बताया कि पार्टी प्रमुख डॉ हर्क बहादुर छेत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. अन्य वक्ताओं में डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 8:40 AM

दार्जिलिंग : जन आन्दोलन पार्टी (जाप) ने शहर के मोटर स्टैंड के समक्ष आगामी 23 अक्टूबर को विराट जनसभा करने का निर्णय लिया है. यह जानकारी जाप की दार्जिलिंग टाउन कमेटी के अध्यक्ष विनोद गुरूंग ने दी है. उन्होंने बताया कि पार्टी प्रमुख डॉ हर्क बहादुर छेत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. अन्य वक्ताओं में डॉ महेन्द्र पी लामा, अमर लामा आदि शामिल रहेंगे. आयोजित जनसभा में दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, कर्सियांग, मिरिक आदि क्षेत्र से पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के आने की संभावना है.