प्रेमिका को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश

अलीपुरद्वार. संबंध टूटने से नाराज एक प्रेमी ने प्रेमिका को जलाकर मारने की कोशिश की. यह आरोप प्रेमिका के परिवार वालों ने लगाया है. यह सनसनीखेज घटना अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा ब्लॉक स्थित जटेश्वर कटहलबाड़ी इलाके की है. मंगलवार रात नौवीं की इस छात्रा को उसके घर के पास के चाय बागान इलाके में बुलाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 12:50 AM
अलीपुरद्वार. संबंध टूटने से नाराज एक प्रेमी ने प्रेमिका को जलाकर मारने की कोशिश की. यह आरोप प्रेमिका के परिवार वालों ने लगाया है. यह सनसनीखेज घटना अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा ब्लॉक स्थित जटेश्वर कटहलबाड़ी इलाके की है. मंगलवार रात नौवीं की इस छात्रा को उसके घर के पास के चाय बागान इलाके में बुलाकर आरोपी प्रेमी दीपक सरदार ने केरोसीन डालकर उसके शरीर में आग लगा दी. नाजुक हालत में पीड़िता को बीरपाड़ा स्टेट जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो वर्षों से छात्रा के साथ दीपक का प्रेम प्रसंग था. लेकिन अब लड़की ने दीपक से दूरी बनानी शुरू कर दी थी. बताया जाता है कि लड़की दीपक के साथ अपने रिश्ते पूरी तरह समाप्त करना चाहती थी.

इसी बात से दीपक नाराज था. इसी वजह से दीपक ने मंगलवार रात लड़की को बागान इलाके में बुलाया. काफी देर दोनों में बातचीत हुई. इसके बाद दीपक ने लड़की पर केरोसीन डालकर आग लगा दी. अलीपुरद्वार के एसडीपीओ पार्थ सारथी मजूमदार ने बताया कि पीड़िता के परिवार की ओर मामला दर्ज कराया गया है. आरोपी दीपक सरदार इलाके से फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पीड़िता की मां ने आरोपी युवक के शरीर में आग लगाकर सजा देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version