भाजपा ने सिलीगुड़ी में भी मनाया काला दिवस

सिलीगुड़ी. केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री व भाजपा नेता बाबूल सुप्रीयो पर हुए हमले के विरोध में गुरूवार को पूरे बंगाल में भाजपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं पर खाकी वर्दी की डंडे पड़ने और बेवजह गिरफ्तारी करने को लेकर सिलीगुड़ी में भी भाजपा का गुस्सा फूटा. शुक्रवार को पूरे राज्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2016 12:58 AM
सिलीगुड़ी. केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री व भाजपा नेता बाबूल सुप्रीयो पर हुए हमले के विरोध में गुरूवार को पूरे बंगाल में भाजपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं पर खाकी वर्दी की डंडे पड़ने और बेवजह गिरफ्तारी करने को लेकर सिलीगुड़ी में भी भाजपा का गुस्सा फूटा. शुक्रवार को पूरे राज्य के साथ ही सिलीगुड़ी में भी पार्टी नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. काला बैच लगाकर आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाया गया.

भाजपा के सिलीगुड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष प्रवीण सिंहल की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पार्टी जिला मुख्यालय जयमणि भवन के सामने हाशमी चौक पर प्रदर्शन किया और ममता हाय-हाय के नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए श्री सिंहल ने कहा कि ममता सरकार की ज्यादती और पुलिस की धांधली बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ममता और उसकी कठपुतली बनी पुलिस चाहे जितना विरोधियों को दबाने की कोशिश करेगी, विरोधी उतना ही मजबूत होंगे. उन्होंने कल पूरे बंगाल में हुए भाजपा के आंदोलन को गणतांत्रिक आंदोलन करार दिया.

उनका कहना है शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे गणतांत्रिक आंदोलन को देख ममता बौखला गयी हैं और बंगाल में भाजपा के बढ़ते जनाधार को देखकर आतंकित हो उठी है. आज के प्रदर्शन के दौरान एक नंबर वार्ड की पार्षद मालती राय, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नंदन दास, महासचिव अभिजीत राय चौधरी, युवा मोरचा के जिला अध्यक्ष राज भट्टाचार्य समेत कई नेता, कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version