मालदा से एक लाख के नकली नोट के साथ महिला गिरफ्तार

मालदा. एक लाख रुपये के नकली नोट के साथ कोलकाता की 35 वर्षीया महिला को इंगलिशबाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुरुवार देर रात शहर से 12 किलोमीटर दूर मिल्की बस स्टैंड से इस महिला को रंगे हाथों पकड़ा गया. उसके साथ दो पुरुष साथी भी थे. लेकिन पुलिस की भनक पाकर वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2016 1:00 AM
मालदा. एक लाख रुपये के नकली नोट के साथ कोलकाता की 35 वर्षीया महिला को इंगलिशबाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुरुवार देर रात शहर से 12 किलोमीटर दूर मिल्की बस स्टैंड से इस महिला को रंगे हाथों पकड़ा गया. उसके साथ दो पुरुष साथी भी थे. लेकिन पुलिस की भनक पाकर वे भाग निकले. जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह पहला मौका है, जब मालदा में कोलकाता की कोई महिला नकली नोट के धंधे में पकड़ी गयी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार महिला का नाम शांति बेपारी है. उसका पति उसे छोड़ चुका है. महिला का घर उत्तर 24 परगना के गोपालनगर थाने के घोषपाड़ा इलाके में है. उसके पास से 500-500 रुपये के 100 नोट और 1000-1000 रुपये के 50 नोट जब्त किये गये. पहले महिला ने अपना गलत नाम-पता बताकर पुलिस को भरमाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को तलाशी में उसके पास से एक परिचयपत्र मिला, जिससे उसका असली नाम-पता मालूम हो गया.
पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11.30 बजे मिल्की बस स्टैंड के पास नकली नोट लेकर उक्त महिला समेत तीन लोग मौजूद थे. इंगलिशबाजार थाने को इस बारे में एक गुप्त सूचना मिली और उसने महिला पुलिस को साथ लेकर अभियान चलाया. अभियान के दौरान महिला के दोनों पुरुष साथी भाग निकले. महिला कंधे से एक बैग लटकाये हुए थी, जिसमें नकली नोट रखे थे. पूछताछ और तलाशी के दौरान जाली नोट बरामद हुए. पूछताछ में शांति बेपारी ने बताया कि गुरुवार दोपहर को वह दोनों साथियों के साथ कालियाचक के एक ठिकाने पर गयी थी. वहीं से उसने एक लाख रुपये के नकली नोट लिये. इसके बाद वह मिल्की के एक निवासी के घर आ गयी. उसे वहीं रात गुजारनी थी.
लेकिन हालात को भांपकर शांति और उसके दोनों पुरुष साथियों ने रात में ही मालदा टाउन स्टेशन से कोलकाता के लिए ट्रेन पर सवार होने का फैसला किया.
ट्रेन के लिए तीनों देर रात मिल्की स्टैंड पहुंचे. उनके गाड़ी पकड़ने से पहले ही पुलिस ने छापामारी कर दी. पुलिस ने बताया कि इससे पहले कालियाचक की दो-तीन महिलाओं को नकली नोट के धंधे से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन यह पहली बार है जब कोलकाता की कोई महिला मालदा में नकली नोट की तस्करी करते हुए पकड़ी गयी है. इस महिला ने नकली नोट किससे लिये और वह इसे किसे देनेवाली थी, इस बारे में पुलिस ने जानकारी देने से मना कर दिया है. इंगलिशबाजार थाने के आइसी पूर्णेंदु कुंडू ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version