तृणमूल के श्रमिक संगठन मालिकों के साथ : अशोक भट्टाचार्य
सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट फिश वर्कर्स यूनियन का सम्मेलन सम्मेलन को माकपा विधायक तथा मेयर ने किया संबोधित केंद्र की भाजपा सरकार को भी जमकर बनाया निशाना सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग जिला माकपा जमीनी स्तर से अपने संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. इसी क्रम में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर […]
सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट फिश वर्कर्स यूनियन का सम्मेलन
सम्मेलन को माकपा विधायक तथा मेयर ने किया संबोधित
केंद्र की भाजपा सरकार को भी जमकर बनाया निशाना
सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग जिला माकपा जमीनी स्तर से अपने संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. इसी क्रम में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर व विधायक अशोक भट्टाचार्य रविवार को माकपा से जुड़े श्रमिक संगठन सीटू समर्थित सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट फिश वर्कर्स यूनियन के पांचवें सम्मेलन में पहुंचे. सम्मेलन में उपस्थित श्रमिकों को अपने हक की लड़ाई के लिए उन्होंने प्रेरित किया. अपने संबोधन में श्री भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार व राज्य की तृणमूल सरकार श्रम विरोधी हैं. इन दोनों सरकारों के राज में मजदूरों और मध्यमवर्गीय परिवारों का जीना काफी दूभर होता जा रहा है.
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि उत्तर बंगाल के पचास हजार चाय श्रमिकों को उनकी मजदूरी तक नहीं मिल रही है. श्रम विरोधी नीति वाली इन दोनों सरकारों के कार्यकाल में संगठित क्षेत्र में मात्र 7 प्रतिशत श्रमिक काम कर रहे हैं, जबकि 93 प्रतिशत श्रमिक असंगठित क्षेत्र में मजदूरी कर अपना पेट पाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अवकाशप्राप्त शिक्षक व अन्य कर्मचारियों का कार्यकाल विस्तार किया जा रहा है, लेकिन युवाओं को नौकरी के नये मौके नहीं मिल रहे हैं. राज्य के युवक और युवतियां रोजगार की तालाश में भटक रहे हैं और राज्य से पलायन कर रहे हैं. श्रमिकों का स्थान अत्याधुनिक मशीनें ले रही हैं. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मैं टेक्नोलॉजी का विरोध नहीं करता, लेकिन श्रमिकों के पेट पर लात मारना न्याय नहीं है.
ममता सरकार पर सीधा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल के श्रमिक संगठन मालिकों के हित में काम करते हैं, ना कि श्रमिकों के. मालिक पक्ष विभिन्न प्रकार से श्रमिकों पर जुल्म ढा रहे हैं, लेकिन तृणमूल श्रमिक संगठन आवाज तक नहीं उठाते हैं. तृणमूल और भाजपा एक ही किस्म की राजनीति करती हैं. धर्म व जाति के नाम पर श्रमिकों को बांट कर अपनी कुर्सी बरकरार रखना चाहती हैं. श्री भट्टाचार्य ने श्रमिकों को अपने हक की लड़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि तृणमूल व भाजपा सरकार से लड़ाई कर हमने श्रमिकों के हक में कुछ मांगों को पूरा कराया है, लेकिन अभी भी कई मांगें हैं. इसके लिये हमें आपना आंदोलन जारी रखना होगा.
इससे पहले सीटू नेता व सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट फिश वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष कन्हाई भट्टाचार्य ने सीटू का पताका उत्तोलन कर सम्मेलन का आगाज किया. इसके बाद सभी कॉमरेडों ने शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित किया. सम्मेलन में सिलीगुड़ी नगर निगम के उपमेयर राम भजन महतों, 46 नंबर वार्ड पार्षद व नगर निगम के कचरा सफाई व पर्यावरण विभाग के मेयर परिषद सदस्य मुकुल सेनगुप्ता, वरिष्ठ सीटू नेता व पूर्व सांसद समन पाठक, अजित सरकार, यूनियन के उपाध्यक्ष अशोक घोष, व माकपा नेता शिव बिहारी राम उपस्थित थे.