एटीएम फ्रॉड का एक और हुआ शिकार

मालबाजार के मजदूर ने 25 हजार गंवाये जलपाईगुड़ी : उत्तर बंगाल में एक और व्यक्ति ऑन लाइन फ्रॉड का शिकार हुआ है. उसके बैंक खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिये गये हैं. यह घटना माल बाजार महकमा के उदलाबाड़ी की है. उदलाबाड़ी के शांति कालोनी में रहने वाले एक मजदूर अनारूल इस्लाम को 25 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 6:08 AM
मालबाजार के मजदूर ने 25 हजार गंवाये
जलपाईगुड़ी : उत्तर बंगाल में एक और व्यक्ति ऑन लाइन फ्रॉड का शिकार हुआ है. उसके बैंक खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिये गये हैं. यह घटना माल बाजार महकमा के उदलाबाड़ी की है.
उदलाबाड़ी के शांति कालोनी में रहने वाले एक मजदूर अनारूल इस्लाम को 25 हजार रुपये का चूना लग गया है. स्थानीय सेंट्रल बैंक में उसका खाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 तारीख को बैंक के मैनेजर के नाम से उसे एक फोन आया जिसमें एटीएम के पिन की मांग की गई. वह ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है, इसलिए उसने एटीएम पिन फोन पर बता दिया. उसके बाद उसने अपने बैंक खाते की कोई खबर भी नहीं ली.
इस बीच, विभिन्न अखबारों में एटीएम नंबर पता कर पैसे निकाल लेने की घटना की खबर सुनकर उसका माथा ठनका. उसने बताया कि अखबारों में छपे समाचार ने साफ-साफ लिखा हुआ था कि कोई बैंक मैनेजर के नाम पर फोन कर एटीएम पिन पता कर लेता है और बैंक खाते से पैसे गायब कर देता है. वह थोड़ा परेशान हुआ. सोमवार को वह अपने पासबुक को अपडेट करानेके लिए सेंट्रल बैंक गया. उसने देखा कि उसके बैंक खाते में मात्र 500 रुपये ही बचे हुए हैं. करीब 25 हजार रुपये का कोई अता-पता नहीं है.
कब उसका पैसा निकल गया, उसे पता ही नहीं चला. वह भागे-भागे बैंक मैनेजर के पास पहुंचा. मैनेजर ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराने के लिए कहा. उसने माल बाजार थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version