profilePicture

मानहानि का मुकदमा करने का निर्णय

दार्जिलिंग : तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन के अध्यक्ष जेबी तामांग ने 24 अक्टूबर को गोजमुमो समर्थित दार्जिलिंग तराई डुवार्स प्लान्टेशन लेबर यूनियन को उनके विरूद्ध मानहानि का मुकदमा दायर करने की चुनौती दी थी.उसके बाद मोरचा ने भी मोरचा खोल दिया है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 7:10 AM

दार्जिलिंग : तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन के अध्यक्ष जेबी तामांग ने 24 अक्टूबर को गोजमुमो समर्थित दार्जिलिंग तराई डुवार्स प्लान्टेशन लेबर यूनियन को उनके विरूद्ध मानहानि का मुकदमा दायर करने की चुनौती दी थी.उसके बाद मोरचा ने भी मोरचा खोल दिया है.

बृहस्पतिवार को यूनियन ने साफ कहा कि मानहानि का मुकदमा हो रहा है. न्यायालय के समक्ष जवाब देने के लिये जेबी तामांग को तैयार रहना चाहिए. संगठन के प्रवक्ता मिलन प्रधान ने कहा कि उन्होंने मानहानि का मुकदमा की तैयारी शुरू कर दी है. अब जेबी तामांग अदालत में जवाब देने के लिए तैयार रहें.आज दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में दार्जिलिंग तराई डुवार्स प्लान्टेशन लेबर यूनियन के केन्द्रीय सह-सचिव प्रशान्त प्रधान और केन्द्रीय प्रवक्ता मिलन प्रधान ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 20 अक्टूबर को यहां के सह श्रमायुक्त कार्यालय में धोत्रे, कलेज वैली और पेशोक चाय बगानों में कार्यरत श्रमिकों के पूजा बोनस को लेकर बैठक बुलायी गयी थी.

उक्त बैठक के बाद दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन के अध्यक्ष जेबी तामांग ने एक दस्तावेज दिखाते हुए 37 लाख रुपये लिये जाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि यह आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. यह संगठन को बदनाम करने की साजिश है.

Next Article

Exit mobile version