काली पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सिलीगुड़ी. काली पूजा के दौरान शनिवार को विभिन्न पूजा पंडालों पर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हरेक साल की तरह ही इस साल भी एक से बढ़कर एक काली पूजा का आयोजन किया गया है. कहीं उरी में आतंकवादी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है, तो कहीं पर्यावरण बचाने का संदेश […]
सिलीगुड़ी. काली पूजा के दौरान शनिवार को विभिन्न पूजा पंडालों पर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हरेक साल की तरह ही इस साल भी एक से बढ़कर एक काली पूजा का आयोजन किया गया है. कहीं उरी में आतंकवादी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है, तो कहीं पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया है. सिलीगुड़ी तरुण संघ द्वारा आयोजित काली पूजा में उरी में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है. यहां न केवल भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है, बल्कि उरी में शहीद जवानों के कटआउट भी लगाये गये हैं. सुभाषपल्ली के संधानी क्लब द्वारा आयोजित पूजा में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया है.
क्लब के सचिव मानव दास ने बताया है कि न केवल भारत में, बल्कि पूरे विश्व में पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है. बड़े पैमाने पर पेड़-पौधों की कटायी हो रही है. पेड़-पौधे की कटायी से मानव जीवन को कितनी परेशानी हो सकती है, इसका ही बखान इस पूजा पंडाल में किया गया है. प्रदूषण को जहां असुर दिखाया गया है, वहीं मां काली को प्रकृति के रूप में पेश किया गया है. मां काली पर्यावरण को नष्ट करने वाले तत्वों का वध करती दिख रही हैं. एक अन्य क्लब द्वारा भी ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से अवगत कराने के लिए पूजा का आयोजन किया गया है. भक्तिनगर थाना अंतर्गत चेकपोस्ट के निकट एकतान क्लब द्वारा भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है. पूजा का थीम मुख्य रूप से हिमालय पर्वत की चोटी एवरेस्ट है.
पिछले कुछ सालों के दौरान न केवल एवरेस्ट बल्कि अन्य पर्वत शिखरों पर भी पर्वतारोहियों के चढ़ने की संख्या में भारी वृद्धि हुई है. पर्वतारोही इन पर्वत श्रृंखलाओं को गंदा कर रहे हैं. इससे ग्लोवल वार्मिंग का खतरा लगातार बढ़ रहा है. इस पूजा पंडाल का उद्घाटन क्लब के महासचिव श्यामल राय ने किया. इस मौके पर हंसराज सरकार, गुरूपद दत्त सहित क्लब के कई सदस्य उपस्थित थे. पूजा आयोजक कमेटी की ओर से अंजन कर ने बताया है कि मां काली की प्रतिमा को स्वर्ग लोक में दिखाया गया है. वह वहीं से पृथ्वी पर बिगड़ते पर्यावरण संतुलन को देख रही हैं. श्री कर ने कहा कि इस बार यहां के पूजा में सेफ ड्राइव सेव लाइफ का भी संदेश दिया गया है. शहर के वीएनसी क्लब द्वारा तांबे से पूजा पंडाल बनाया गया है. क्लब के सचिव सौरभ भट्टाचार्य ने बताया है कि पूजा पंडाल बनाने में 900 किलो तांबे का उपयोग किया गया है.
ऐसा नहीं है कि किसी मामूली कलाकारों द्वारा पूजा पंडाल को बना दिया गया हो. सोने के गहने बनाने वाले दक्ष कलाकारों को इस काम में लगाया गया. सभी कारीगरों ने दिन-रात मेहनत कर इस भव्य पंडाल को बनाया है. उन्होंने आगे कहा कि इस पूजा पंडाल के माध्यम से वह लोग तांबे की महत्ता पर प्रकाश डाल रहे हैं. तांबा एक महत्वपूर्ण धातु है. पहले बड़े पैमाने पर इसका उपयोग होता था. अब तांबा एक तरह से कहें तो विलुप्त होने के कगार पर है. आम लोगों को तांबे की महत्ता बताने के लिए ही इस पूजा थीम को अपनाया गया है.
शहर के विधान स्पोर्टिंग क्लब द्वारा भी शानदार काली पूजा का आयोजन किया गया है. क्लब के 50 साल पूरे हो गये हैं. क्लब के सचिव पवित्र दास ने बताया है कि इस बार रसोई घर पूजा का मुख्य थीम है. खाना बनाने के काम आने वाले सभी उपकरण यहां सजाये गये हैं. इलाइट स्पोर्टिंग क्लब तथा उल्का कल्ब द्वारा भी भब्य काली पूजा का आयोजन किया गया है.