सिलीगुड़ी: राज्य के इतिहास में पहली बार कोलकाता के बाहर राज्य कैबिनेट की बैठक मंगलवार को होने जा रही है. आज उत्तर कन्या में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि दोपहर ढ़ाई बजे यह बैठक शुरू होगी. इसमें सभी विभागों के मंत्री मौजूद रहेंगे. साथ ही राज्य के मुख्य सचिव व गृह सचिव भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि कल का दिन उत्तर बंगाल के लिए ऐतिहासिक दिन है. पहली बार कैबिनेट की बैठक यहां होने जा रही है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सत्ता में आने से पहले ही इसकी घोषणा की थी. यह देश में एक उदाहरण बन कर रहेगा. उन्होंने कहा कि उत्तर कन्या में 10 विभागों ने काम करना शुरू कर दिया है. कल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल के विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा भी कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि इससे उत्तर बंगाल के विकास को नयी गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो वादा किया था, उसे पूरा कर दिया है.