13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर गरमाया पोकाइजोत और सत्यजीत नगर का माहौल

सिलीगुड़ी. किसी पुराने विवाद को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 46 स्थित पोकाइजोत और सत्याजीत नगर इलाके का माहौल गरमा गया. दो गुटों के बीच झड़प में कइ लोग घायल हुए हैं. प्रधान नगर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्यवायी की और स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया. इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने […]

सिलीगुड़ी. किसी पुराने विवाद को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 46 स्थित पोकाइजोत और सत्याजीत नगर इलाके का माहौल गरमा गया. दो गुटों के बीच झड़प में कइ लोग घायल हुए हैं. प्रधान नगर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्यवायी की और स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया. इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी को मंगलवार सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया है. इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोकाइजोत और सत्यजीत नगर इलाका काफी संवेदनशील हो गया है. इस इलाके में आये दिन छिटपुट घटनाएं होती रहती है. कुछ बड़ी हस्तियों और जमीन माफिया ने मिलकर इस इलाके पर कब्जा कर रखा है. जमीन माफियाओं में तृणमूल के कुछ नेता भी शामिल हैं. सोमवार की रात दो गुटों के बीच हुयी हिंसक झड़प का मूल कारण अब तक पुलिस के सामने साफ नहीं हुआ है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट से मिली जानकारी के अनुसार किसी पुराने जमीन विवाद को लेकर यह घटना घटी है. सत्यजीत नगर इलाके के कुछ लोग रात के 9 बजे पोकाइजोत इलाके से गुजर रहे थे. स्थानीय कालीपूजा मंडप पर सभी ने प्रसाद ग्रहण किया. पूजा मंडप से निकलते ही दोनों गुटों के बीच कहासुनी शुरू हो गयी. जुबानी जंग ने धीरे-धीरे भयानक रूप धारण कर लिया. मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय किसी लाल्टू नामक युवक के साथ बात बढ़ी और हाथापाइ शुरू हो गयी. थोड़ी ही देर में दोनों गुटों के काफी लोग एकत्रित हुए और युद्ध शुरू हो गया. दोनों ओर से जम कर लाठी, बटाम, पत्थर व इंट आदि से हमले हुए. इस हाथापाइ में मनोज सिंह नामक एक स्थानीय युवक का सिर फट गया है.

पुलिस के भय से अस्पताल नहीं जाकर स्थानीय किसी दवाइ की दुकान से उसने अपनी मरहम-पट्टी करायी है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाने के पुलिस अधिकारी विशाल पुलिस टीम के साथ पहुंचे. पुलिस के पहुंचने तक दोनों गुटों के कइ लोग घायल हो चुके थे. पुलिस गाड़ी का सायरन सुनते ही घायल लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये, लेकिन कुछ दबंग बदमाश पुलिस पर भी हमले के लिये तैयार थे. पुलिस की गाड़ी आते ही हमला शुरू हुआ. पुलिस ने कड़ाइ बरतते हुए बदमाशों को पकड़ कर पुलिस जीप में भरना शुरू कर दिया. पुलिस ने कुल 13 लोगों को गिरफ्तार कर थाने में बंद कर दिया. इलाके में शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिये वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी.

मंगलवार को भी इलाके में तनाव बना हुआ है. एक गुट दूसरे पर हमला करने की ताक में है.हांलाकि वहां पुलिस पिकेटिंग जारी है. सूत्रों की माने तो घटना की आग किसी पुराने जमीन विवाद से ही सुलगी है. दो गुटों के बीच की पुरानी रंजिश की आग सुलगा कर जमीन माफिया अपना उल्लू सीधा करना चाह रहे हैं. गिरफ्तारी के बाद दोनों गुटों की ओर से प्रधान नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके अतिरिक्त पुलिस अन्य आरोपियों की भी तालाश कर रही है.


सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर(हेडक्वाटर) इंद्र चक्रवर्ती ने बताया कि दो गुटों के बीच हाथापाइ का एक मामला सामने आया है. इस घटना में कइ लोग घायल भी हुए हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस की ओर से आवश्यक कार्यवाही की गयी. कुल 13 लोगों की गिरफ्तारी हुयी.मंगलवार को इन सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया है. इलाके में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस बल को तैनात किया गया है. इस मामले में दोनो पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज हुयी है. पुलिस अपने स्तर पर जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें