50 हजार के लिए चांचल में गृहवधू की हत्या
मालदा: 50 हजार रुपये दहेज की मांग को लेकर एक गृहवधू पर जुल्म कर उसकी हत्या कर दी गयी. इसका आरोप पति और अन्य ससुरालवालों पर लगा है. सोमवार रात को यह घटना चांचल थाने के पराणपुर गांव में घटी. पुलिस ने बताया कि मृत गृहवधू का नाम मारूफा बीबी (20) है. उसका मायका कालियाचक […]
मालदा: 50 हजार रुपये दहेज की मांग को लेकर एक गृहवधू पर जुल्म कर उसकी हत्या कर दी गयी. इसका आरोप पति और अन्य ससुरालवालों पर लगा है. सोमवार रात को यह घटना चांचल थाने के पराणपुर गांव में घटी. पुलिस ने बताया कि मृत गृहवधू का नाम मारूफा बीबी (20) है. उसका मायका कालियाचक थाने के मोसिमपुर गांव में है. इस घटना को लेकर मृतका के पति अबु बकर, ससुर आमिर बादशा, सास रजिया बीबी, ननद रेखा खातून समेत सात लोगों के खिलाफ चांचल थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना की रात यह गृहवधू अपनी ससुराल में बेहोशी की हालत में पड़ी थी. कुछ लोगों ने उसे इसे हालत में देख पुलिस को खबर दी. पुलिस उसे लेकर पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के पास दर्ज करायी गयी शिकायत में मृत मारूफा बीबी के पिता अकरम शेख ने बताया कि डेढ़ साल पहले उनकी बेटी की शादी चांचल के अबु बकर के साथ हुई थी. पेशे से ट्यूशन मास्टर अबु बकर और उसका परिवार शादी के बाद से ही साढ़े पांच लाख रुपये दहेज के लिए उनकी बेटी पर दबाव डाल रहा था. बेटी शांति से रह पाये, इसके लिए वह पांच लाख रुपये दे भी चुके थे. लेकिन बाकी के 50 हजार रुपये वह दे नहीं पा रहे थे. इसी पैसे के लिए मेरी बेटी का दम घोंटकर उसकी हत्या कर दी गयी.
चांचल के एसडीपीओ अभिषेक मजूमदार ने बताया कि इस मामले के सभी आरोपी इलाका छोड़कर भाग गये हैं. चांचल थाने की पुलिस उनकी तलाश कर रही है.