7000 लीटर स्कॉच स्प्रिट जब्त

सिलीगुड़ी/ जलपाईगुड़ी. स्कॉटलैंड से आयी लगभग 60 लाख रुपये की स्प्रिट जलपाईगुड़ी आबकारी विभाग ने जब्त की है. विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस स्प्रिट की मदद से लगभग 100 करोड़ रुपये की स्कॉच व्हिस्की तैयार हो सकती थी. यह बरामदगी सिलीगुड़ी नगर निगम के 42 नंबर वार्ड के चयनपाड़ा इलाके से हुई. चयनपाड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2016 2:52 AM
सिलीगुड़ी/ जलपाईगुड़ी. स्कॉटलैंड से आयी लगभग 60 लाख रुपये की स्प्रिट जलपाईगुड़ी आबकारी विभाग ने जब्त की है. विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस स्प्रिट की मदद से लगभग 100 करोड़ रुपये की स्कॉच व्हिस्की तैयार हो सकती थी. यह बरामदगी सिलीगुड़ी नगर निगम के 42 नंबर वार्ड के चयनपाड़ा इलाके से हुई. चयनपाड़ा जलपाईगुड़ी जिले में पड़ता है.

जलपाईगुड़ी आबकारी विभाग के अधीक्षक माणिक सरकार ने बताया कि अवैध शराब के कारोबारियों ने स्कॉटलैंड से 35 बैरल स्प्रिट मंगायी थी. ये बैरल चयनपाड़ा की एक ट्रांसपोर्ट सर्विस के परिसर में रखे हुए थे. गुप्त सूत्रों से आबकारी विभाग को इस बारे में जानकारी मिली और उसने अभियान चलाकर इन बैरलों को जब्त कर लिया. विभागीय सूत्रों ने बताया कि यह स्प्रिट स्कॉटलैंड की इनवर हाउस डिस्टिलर्स द्वारा निर्मित है. उल्लेखनीय है कि यूनाइटेड किंगडम के लंकाशायर की इनवर हाउस डिस्टिलर्स की स्कॉच व्हिस्की पूरी दुनिया में मशहूर है. जब्त किये गये बैरलों पर इसी कंपनी का लेबल पाया गया.

आबकारी विभाग के सूत्रों ने बताया कि जब्त बैरलों में कुल 7000 लीटर स्प्रिट है. इसकी भारतीय व्हिस्की के साथ ब्लेंडिंग करके करीब 100 करोड़ रुपये की स्कॉच तैयार की जा सकती है.

जलपाईगुड़ी जिले के आबकारी अधीक्षक माणिक सरकार ने बताया कि हम यह जांच कर रहे हैं कि इस स्प्रिट को कहां ले जाया जाना था और इसे कहां से लाया गया. अभी प्राथमिक जांच में पता चला है कि महाराष्ट्र की एक कंपनी ने स्कॉच बनाने के लिए यह कच्चा माल स्कॉटलैंड से खरीदा है. लेकिन यह माल यहां क्यों आया, इस बारे में छानबीन की जा रही है. चयनपाड़ा में जहां माल रखा था, कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता था कि खुले आसमान के नीचे इस जगह इतना दामी माल रखा होगा. श्री सरकार ने बताया कि हमें विश्वस्त सूत्रों ने यह खबर दी, जिसके बाद हमने छापामारी की. ट्रांसपोर्ट सर्विस के परिसर के केयरटेकर से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि माल की बुकिंग किसने करायी और इसे कहां पहुंचाया जाना था.

आबकारी अधीक्षक ने बताया कि उत्तर बंगाल में केवल एक विदेशी शराब कारखाना है, जो जलपाईगुड़ी जिले के ठाकुर नगर में है. लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने स्कॉच बनाने का यह माल नहीं मंगाया है. उन्होंने कहा कि जो 35 बैरल जब्त किये गये हैं, उनमें से प्रत्येक में 200 लीटर स्प्रिट है. इस स्प्रिट का दाम लगभग 60 लाख रुपये है और इससे करोड़ों-करोड़ों की स्कॉच बन सकती है.

Next Article

Exit mobile version