गांव के क्लब में धमाका, एक की मौत, 30-40 बम बरामद

बर्दवान: जिले के श्रीबाती गांव में एक स्थानीय क्लब में हुए बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस ने कहा कि रविवार रात इस विस्फोट के बाद चलाये गये तलाशी अभियान के दौरान एक पुलिया के नीचे से 30-40 बम बरामद किये गये. बम विस्फोट की गूंज सुनकर ग्रामीण स्थानीय मोहम्मडन स्पोर्टिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2016 7:52 AM
बर्दवान: जिले के श्रीबाती गांव में एक स्थानीय क्लब में हुए बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस ने कहा कि रविवार रात इस विस्फोट के बाद चलाये गये तलाशी अभियान के दौरान एक पुलिया के नीचे से 30-40 बम बरामद किये गये.

बम विस्फोट की गूंज सुनकर ग्रामीण स्थानीय मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के परिसर से उठ रहे धुंए की ओर भागे और पास में ही 60 वर्षीय लालू शेख का शव पड़ा पाया.

अतिरिक्त एसपी राज नारायण मुखोपाध्याय और कटवा के उप मंडलीय पुलिस अधिकारी सचिन मक्कार घटनास्थल पहुंचे और गहन खोज अभियान चलाया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक पुलिया के नीचे टिन के दो बड़े डिब्बों में रखे गए करीब 30-40 बम बरामद किये गये.

Next Article

Exit mobile version