चाय बागानों में श्रमिकों का वेतन लटका

जलपाईगुड़ी. नोट पर रोक लगाने से चाय श्रमिकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार की सुबह से श्रमिक वेतन के लिए कार्यालय के सामने एकत्र हुए, लेकिन उन्हें वेतन नहीं मिल पाया. इस सप्ताह जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिले के करीब दो सौ बागानों में से अधिकतर बागानों के श्रमिकों व कर्मचारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 1:46 AM
जलपाईगुड़ी. नोट पर रोक लगाने से चाय श्रमिकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार की सुबह से श्रमिक वेतन के लिए कार्यालय के सामने एकत्र हुए, लेकिन उन्हें वेतन नहीं मिल पाया. इस सप्ताह जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिले के करीब दो सौ बागानों में से अधिकतर बागानों के श्रमिकों व कर्मचारियों के वेतन को लेकर अनिश्चितता छायी है. बागान श्रमिकों और कर्चारियों के वेतन के लिए करीब पचास करोड़ रुपये की आवश्यकता है.

गुरुवार तक इस समस्या का कोई समाधान सामने नहीं आया. प्रबंधन की ओर से प्रत्येक बागान में श्रमिकों के लिए एक पत्र भेजा जा रहा है कि समस्या को समझें और हताश न हों. जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार सिलीगुड़ी के कई बागान मालिकों ने बैंक प्रबंधन के साथ इस संबंध में मुलाकात की. इंडियन टी प्लांटेशन एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार अमृतांशु चक्रवर्ती ने बताया कि जिला प्रशासन एवं बैंक के साथ इस संबंध में विचार-विमर्श किया गया है.

वर्तमान में बागान श्रमिक व कर्मचारियों के वेतन के लिये करीब पचास करोड़ रुपये की आवश्यकता है. जबकि बैंक इतना रुपया देने में असमर्थ है. सरकारी निर्देशानुसार प्रति सप्ताह दस हजार रुपये की निकासी व्यवस्था से बागान श्रमिक व कर्मचारियों के 0.1 प्रतिशत के लिए भी वेतन जुटा पाना असंभव है. इस समस्या से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है, लेकिन किसी भी प्रकार का सकारात्मक उत्तर अब तक नहीं मिला है. अंत में सभी बागानों में किस समस्या की वजह से वेतन स्थगित किया जा रहा है, उस संबंध में एक नोटिस भेजकर श्रमिकों और कर्मचारियों को अवगत कराया जा रहा है. कर्मचारियों से धैर्य रखने का आवेदन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version