एनबीएमसीएच की साफ-सफाई को लेकर हुई बैठक

सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनबीएमसीएच) परिसर में साफ-सफाई को लेकर अस्पताल प्रबंधन तथा सिलीगुड़ी नगर निगम के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस मौके पर दार्जिलिंग के जिला अधिकारी तथा रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव भी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि नॉन बायोमेडिकल कचरे के निपटान की जिम्मेदारी सिलीगुड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 12:44 AM
सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनबीएमसीएच) परिसर में साफ-सफाई को लेकर अस्पताल प्रबंधन तथा सिलीगुड़ी नगर निगम के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस मौके पर दार्जिलिंग के जिला अधिकारी तथा रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव भी उपस्थित थे.

उन्होंने कहा कि नॉन बायोमेडिकल कचरे के निपटान की जिम्मेदारी सिलीगुड़ी नगर निगम को सौंप दी गई है. नगर निगम के कर्मचारी हरेक 10 दिनों में कचरे को अस्पताल परिसर से उठाकर ले जायेंगे. इस दौरान तमाम कचरों की डंपिंग कैम्पस के अंदर ही की जायेगी.

उन्होंने आगे बताया कि अस्पताल परिसर के अंदर ही कचरे के निपटान के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाने का भी निर्णय लिया गया है. अभी जो व्यवस्था की गई है, वह एक अस्थायी व्यवस्था है. अस्पताल परिसर में कचरे की डंपिंग की समस्या काफी पुरानी है. इसके लिए दीर्घावधि योजना बनाने का निर्णय लिया गया है. कई मेडिकल कॉलेजों में इस तरह के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाये गये हैं. लखनऊ के केजीएमसी के तर्ज पर एमबीएमसीएच में भी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाने की योजना है. इसके लिए एसजेडीए से बातचीत की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version