महिला का शव तीस्ता नदी से बरामद

जलपाईगुड़ी. जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के कादोबाड़ी में दोहरे हत्याकांड की घटना से सनसनी फैल गई है. पुलिस का अनुमान है कि अवैध प्रेम की वजह से ही इतनी बड़ी घटना घटी है. इसकी जांच स्वयं पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती कर रहे हैं. वह तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर भी गये. शुक्रवार की सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 12:45 AM
जलपाईगुड़ी. जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के कादोबाड़ी में दोहरे हत्याकांड की घटना से सनसनी फैल गई है. पुलिस का अनुमान है कि अवैध प्रेम की वजह से ही इतनी बड़ी घटना घटी है. इसकी जांच स्वयं पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती कर रहे हैं. वह तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर भी गये. शुक्रवार की सुबह एक महिला का शव तीस्ता नदी के किनारे से पाया गया. जबकि युवक का शव घर के किनारे एक गाछ से लटकता हुआ पाया गया.

महिला का नाम कामिनी मंडल है, जबकि युवक का नाम सुजीत ऋ षि बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कादोबाड़ी बाजार में वह महिला चाय दुकान लगाती थी, जबकि उसके सामने सुजीत ऋ षि का साइकिल रिपयरिंग की दुकान है.

आरोप है कि इस दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध प्रगाढ़ हो गया. दोनों ने आपस में मिलना-जुलना शुरू कर दिया. कल ही दोनों एक साथ एक पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उसके बाद से ही महिला गायब हो गई. उसकी तलाश शुरू की गई. सुबह तीस्ता नदी के बांध के किनारे उसका शव पाया गया. गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ था. युवक की भी तलाश शुरू हुई.

उसका भी शव घर के निकट से ही बरामद किया गया. मृतक सुजीत के पिता का आरोप है कि कामिनी मंडल का पति उत्तम मंडल सुजीत को अपने घर ले गया था. उसके बाद से ही उसका पता नहीं चला और आज उसका शव बरामद हुआ है. सुबह ही वह लोग थाने में गुमशुदगी की डायरी कराने गये थे. जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती का कहना है कि अवैध प्रेम संबंध की वजह से ही यह घटना घटी है. महिला के पति ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. घटनास्थल पर पुलिस कुत्ता लेकर भी पहुंची थी.