सिलीगुड़ी में खुला डीएसके बेनेली का शोरूम
सिलीगुड़ी. भारतीय सुपरबाइक इंडस्ट्री में भारत की सबसे मजबूत व सुस्थापित कंपनियों में से एक डीएसके मोटोव्हील्स ने सिलीगुड़ी में इटैलियन सुपरबाइक ब्रांड बेनेली का एक्सक्लुसिव शोरूम लांच कर दिया है. बुधवार को इसका उद्घाटन बर्दवान रोड में कंपनी के चेयरमैन शिरीश कुलकर्णी ने किया. यहां डीएसके बेनेली की सभी रेंज प्रदर्शित की गयी. इसकी […]
उन्होंने कहा कि मोहन मोटर सर्विसिस से जुड़ने पर हमें बहुत खुशी है. डीएसके बेनेली ने अपने सिलीगुड़ी के कर्मचारियों को सेल्स, सर्विस, स्पेयर पार्ट्स और ग्राहक सेवा प्रबंधन की विशेष ट्रेनिंग दी है. करबी 18 महीने पहले कोलकाता में डीएसके बेनेली शोरूम का उद्घाटन हुआ था और अब सिलीगुड़ी में इसकी शुरूआत हुयी है. यहां से वह पूर्वोत्तर राज्यों में अपने शोरूम का विस्तार करेंगे.
श्री कुलकर्णी ने कहा कि दार्जिलिंग और पड़ोसी राज्य सिक्किम के बाइकरों को यह ब्रांड काफी पसंद आयेगा. उन्होंने आगे कहा कि यह डीलरशिप न केवल मोटरसाकिलें बेचने का काम करेगी, बल्कि यह एक ऐसा मंच भी बनायेगी जहां सुपरबाइक प्रेमी अन्य बाइकरों से मिलेंगे, बातचीत करेंगे और इटैलियन बाइकिंग लीजेंड के लिए अपने अनुभव साझा करेंगे.उन्होंने बताया कि इन सुपर बाइकों की कीमत करीब दो लाख रूपये से साढ़े बारह लाख रूपये के बीच है.इस मौके पर उन्होंने कइ नये ग्राहकों को बाइक की चाबियां भी सौंपी.