डीपीएस सिलीगुड़ी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह

सिलीगुड़ी. केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने एनचपीसी के सहयोग से दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिलीगुड़ी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह आयोजित किया. गुरुवार को इसके तहत आयोजित कार्यक्रम का विषय था, ईमानदारी को बढ़ाने में जन भागीदारी और भ्रष्टाचार उन्मूलन. स्कूल के छात्रों ने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. ... इसमें बारहवीं की छात्रा स्वाति मिश्रा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 12:39 AM
सिलीगुड़ी. केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने एनचपीसी के सहयोग से दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिलीगुड़ी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह आयोजित किया. गुरुवार को इसके तहत आयोजित कार्यक्रम का विषय था, ईमानदारी को बढ़ाने में जन भागीदारी और भ्रष्टाचार उन्मूलन. स्कूल के छात्रों ने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

इसमें बारहवीं की छात्रा स्वाति मिश्रा को ढाई हजार रुपये नकद का पहला पुरस्कार, 11वीं के आर्य कमल को डेढ़ हजार का दूसरा पुरस्कार और प्रतीक चक्रवर्ती को एक हजार रुपये का तीसरा पुरस्कार मिला. वहीं दिव्या देव, श्रेयान गुहा, आर्कज्योति मित्र को 500-500 रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया. इस कार्यक्रम में विद्या भारती फाउंडेशन के अध्यक्ष रामविलास अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक एस. रॉय, एनएचपीसी के जीएम (एचआर) संजय साराभाई, चीफ फाइनेंस बीएम गुप्ता, डीपीएस सिलीगुड़ी के उप प्रधानाचार्य सुकांत घोष, हेड मास्टर एसके दुबे आदि उपस्थित थे.