खुदरा पैसा नहीं मिलने पर पत्नी का कान काटा

मालदा: नोटबंदी के चलते अब खून-खराबा भी शुरू हो गया है. एक पति पर आरोप लगा है कि मांगने पर खुदरा पैसा नहीं मिलने पर उसने पत्नी का बायां कान काट लिया. गुरुवार सुबह यह घटना हबीबपुर थाने की आइहो ग्राम पंचायत के चौधरीपाड़ा इलाके में घटी. घायल महिला टुसी बर्मन (29) को मालदा मेडिकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 12:40 AM
मालदा: नोटबंदी के चलते अब खून-खराबा भी शुरू हो गया है. एक पति पर आरोप लगा है कि मांगने पर खुदरा पैसा नहीं मिलने पर उसने पत्नी का बायां कान काट लिया. गुरुवार सुबह यह घटना हबीबपुर थाने की आइहो ग्राम पंचायत के चौधरीपाड़ा इलाके में घटी. घायल महिला टुसी बर्मन (29) को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. महिला के मायके पक्ष वालों ने हबीबपुर थाने में इस बारे में शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद से पीड़िता का पति स्वपन बर्मन फरार है.
मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक डॉ ज्योतिष चंद्र दास ने बताया कि महिला के बायें का निचला हिस्सा धारदार हथियार से काटकर पूरी तरह अलग कर दिया गया है. आपात स्थित में उसका ऑपरेशन किया गया. उसके शरीर से काफी खून बह गया है. उसे तीन यूनिट खून चढ़ाया गया है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह 500 रुपये के खुदरा के लिए टुसी बर्मन का अपने पति से झगड़ा शुरू हुआ. इसके बाद पति ने उसका कान काट लिया. महिला घायल होकर जमीन पर गिरकर तड़पने लगी. उसकी दो बेटियों की चीत्कार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे. उन्होंने टुसी बर्मन को मेडिकिल कॉलेज भिजवाया.

घायल महिला के मामा सनात भास्कर ने बताया कि दामाद उनकी भांजी पर काफी दिनों से अत्याचार कर रहा था. वह नशा भी करता है. सुबह दामाद मेरी भांजी से 500 रुपये का खुदरा मांग रहा था. वह भी शराब खरीदने के लिए. भांजी ने पैसा देने से मना किया, तो दामाद स्वपन बर्मन ने धारदार हथियार से उसकी हत्या की कोशिश की. हमले में उसका बायां कान काट गया.घायल टुसी बर्मन के पिता अमिय बर्मन ने बताया कि पेशे से हाट व्यवसायी दामाद मेरी बेटी पर इस तरह जानलेवा हमला करेगा, ऐसा कभी हमने सोचा तक नहीं था. हमने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. वहीं पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version