22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले सप्ताह मिलेगा चाय श्रमिकों को वेतन

जलपाईगुड़ी: डुवार्स के चाय बागान श्रमिकों के वेतन की समस्या दूर हो गयी है. रिजर्व बैंक के अनुमोदन के बाद जिला अधिकारी ने यहां सर्किट हाउस में बृहस्पतिवार को बागान मालिकों के साथ बैठक की. इस बैठक में जिला प्रशासन द्वारा वेतन मद में खोले गये सेंट्रल बैंक के नये अकाउंट नंबर की जानकारी बागान […]

जलपाईगुड़ी: डुवार्स के चाय बागान श्रमिकों के वेतन की समस्या दूर हो गयी है. रिजर्व बैंक के अनुमोदन के बाद जिला अधिकारी ने यहां सर्किट हाउस में बृहस्पतिवार को बागान मालिकों के साथ बैठक की. इस बैठक में जिला प्रशासन द्वारा वेतन मद में खोले गये सेंट्रल बैंक के नये अकाउंट नंबर की जानकारी बागान मालिकों को दी गयी. बागान मालिक अब इसी खाते में चेक से श्रमिकों का वेतन जमा करेंगे और बाद में नगद निकाल कर श्रमिकों को देंगे.
जिला अधिकारी मुक्ता आर्य ने बताया है कि चाय श्रमिकों को अगले सप्ताह से वेतन मिलने की संभावना है. केन्द्र सरकार द्वारा नोटबंदी की घोषणा के बाद से चाय श्रमिकों को वेतन देने का काम रुका हुआ था. इसकी वजह से विभिन्न चाय बागानों में काम कर रहे श्रमिक काफी परेशान थे. 1000 तथा 500 रुपये के नोट बंद कर दिये जाने के बाद बागान मालिक चाय श्रमिकों को वेतन नहीं दे पा रहे थे. इस बात की सूचना राज्य सरकार को भी दे दी गयी थी. राज्य सरकार ने इस समस्या को दूर करने के लिए रिजर्व बैंक से बातचीत की. फिलहाल इस समस्या का समाधान हो गया है.
रिजर्व बैंक ने जलपाईगुड़ी तथा अलीपुरद्वार जिले के जिला अधिकारियों को अलग से बैंक अकाउंट खोलने की अनुमति दे दी. राज्य वित्त विभाग के प्रधान सचिव एचके द्विवेदी ने दोनों जिले के जिला अधिकारियों को अलग से खाता खोलने का निर्देश दिया है, जहां चाय बागान मालिक चेक से श्रमिकों का वेतन जमा करेंगे. बाद में खाते से नगद रुपये निकाल कर श्रमिकों को वेतन प्रदान किया जायेगा. गौरतलब है कि इन दोनों जिले के 78 बड़े तथा 23 प्रोजेक्ट चाय बागानों में श्रमिकों को कुल 14 करोड़ 35 लाख 62 हजार रुपये का वेतन भुगतान करना है. चाय बागानों ने इसका हिसाब भी श्रम विभाग को सौंप दिया है.
इस संबंध में इंडियन टी प्लांटेशन एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार अमृतांशु चक्रवर्ती ने बताया है कि राज्य सरकार की ओर से श्रमिकों के वेतन के पैसे चेक के माध्यम से जिला अधिकारी द्वारा खोले गये बैंक अकाउंट में जमा कराने के लिए कहा गया है. कोई भी बागान मालिक इन खातों में नगद रुपये नहीं जमा करा सकते. उम्मीद है कि श्रमिकों के वेतन की समस्या दूर हो जायेगी. चेक जमा होने के बाद श्रमिकों की सुविधा के लिए वह लोग 100 तथा 500 रुपये के नोट निकालेंगे.
श्रम विभाग ने वेतन के मद में कितना भुगतान करना है, इसकी जानकारी जिला शासक को पहले ही दे दी गई है. एक बार खाता खुल जाने के बाद सरकारी अकाउंट नंबर सभी चाय बागान मालिकों को दे दी जायेगी. जलपाईगुड़ी की जिला अधिकारी मुक्ता आर्य ने बताया है कि राज्य के वित्त सचिव ने खाता खोलने का निर्देश दिया है और उसके बाद ही खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एक-दो दिनों के अंदर खाता खुल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें