profilePicture

आखिरकार जिंदगी की जंग हार गयी मांपी चक्रवर्ती

सिलीगुड़ी. आखिरकार जिंदगी की जंग हार गयी 20वर्षीय बहू मांपी चक्रवर्ती. सात दिनों के बाद उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में बीती रात को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. शुक्रवार को मृतका का लाश मायकेवालों को सौंप दिया गया. मायकेवालों ने लाश को हैदरपाड़ा स्थित अपने घर न ले जाकर सीधे सिलीगुड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 1:29 AM

सिलीगुड़ी. आखिरकार जिंदगी की जंग हार गयी 20वर्षीय बहू मांपी चक्रवर्ती. सात दिनों के बाद उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में बीती रात को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. शुक्रवार को मृतका का लाश मायकेवालों को सौंप दिया गया. मायकेवालों ने लाश को हैदरपाड़ा स्थित अपने घर न ले जाकर सीधे सिलीगुड़ी किरण चंद्र श्मशान घाट ले गए और दाह-संस्कार कर दिया.

मृतका के परिचितों के अनुसार दहेज के लोभी पति और ससुरलाल वालों ने मांपी को बीते सप्ताह 10 नवंबर यानी गुरूवार की रात बलि चढ़ा दिया. उसे दहेज के लिए पहले मारापीटा गया, बाद में उसके शरीर में आग लगाकर जान से मारने की वारदात को अंजाम दिया गया. 90 फीसदी शरीर का हिस्सा झुलस जाने की स्थिति में पहले उसे उसी रात सेवक रोड स्थित एक नर्सिंग होम में भरती किया गया. बाद में उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. मृतका के परिचितों ने बताया कि चार वर्ष पहले प्रधाननगर इलाके के विवादी कॉलोनी के वासिंदा शुभम चक्रवर्ती के साथ विवाह हुआ था. दहेज के लिए पति और ससुराल के सभी सदस्य उसपर हमेशा अत्याचार करते रहते थे. इसके मद्देनजर कई बार सामाजिक स्तर पर मीटिंग के जरिये इसे सुलझाया गया.

लेकिन दहेज के लोभियों पर इसका अंत तक कोई असर नहीं पड़ा. मांपी के मायकेवालों ने वारदात वाली रात ही प्रधाननगर थाना में आरोपी पति शुभम और सुसराल के अन्य सदस्यों के विरूद्ध दहेज प्रताड़ना और आग लगाकर जान से मारने की कोशिश करने का मामला दायर कर दिया था. इसके बाद ही 11 नवंबर यानी शुक्रवार को मतका के आरोपी पति शुभम व ससुर ज्ञानमय चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. दूसरे दिन यानी 12 नवंबर शनिवार को दोनों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. तभी से आरोपी बाप-बेटा जेल में हैं और अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं. पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश में है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

Next Article

Exit mobile version