चाय श्रमिकों की वेतन समस्या दूर होने में लगेगा और समय

कुछ बागानों ने अभी तक खाते में पैसा जमा नहीं कराया एक-दो दिन में शुरू हो सकती है वेतन देने की प्रक्रिया जलपाईगुड़ी. जलपाईगुड़ी जिले के चाय बागानों के श्रमिकों की वेतन की समस्या हल होने में और कुछ समय लग सकता है. जिले के अधिकतर चाय बागान प्रबंधनों ने श्रमिकों के वेतन का लेखा-जोखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 8:13 AM

कुछ बागानों ने अभी तक खाते में पैसा जमा नहीं कराया

एक-दो दिन में शुरू हो सकती है वेतन देने की प्रक्रिया

जलपाईगुड़ी. जलपाईगुड़ी जिले के चाय बागानों के श्रमिकों की वेतन की समस्या हल होने में और कुछ समय लग सकता है. जिले के अधिकतर चाय बागान प्रबंधनों ने श्रमिकों के वेतन का लेखा-जोखा जिला शासक कार्यालय में जमा करा दिया है. लेकिन डुआर्स के माल व बिन्नागुड़ी के दो बैंक खातों में अभी तक सभी चाय बागानों ने रुपये जमा नहीं कराये हैं.

जलपाईगुड़ी जिला श्रम कार्यालय से बागान श्रमिकों के वेतन संबंधी सभी कागजात जिला शासक के कार्यालय में जमा कर दिये गये हैं. इंडियन टी प्लांटर्स एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार अमृतांशु चक्रवर्ती ने बताया कि बड़े चाय बागानों का रुपया जिला अधिकारी के बैंक खाते में जमा कराया जा चुका है. लेकिन माल व बिन्नागुड़ी के दो सरकारी बैंक खातों में कई बागान सोमवार को रुपया जमा करायेंगे. आशा है कि सोमवार से जिला प्रशासन श्रमिकों के वेतन की व्यवस्था करेगा. इंडियन टी एसोसिएशन के उत्तर बंगाल सचिव राम अवतार शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन ने श्रमिकों के वेतन के लिए जो पहल की है, वह काफी मददगार है.

अगल एक-दो दिन में श्रमिकों को वेतन दिये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. जलपाईगुड़ी जिला शासक मुक्ता आर्य ने बताया कि माल व विन्नागुड़ी के कुछ चाय बगानों का रूपया बैंक खाते में जमा नहीं कराया गया है. अगले एक दो दिन में श्रमिकों को वेतन दिये जाने की प्रक्रिया शुरू करने पर जोर दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version