पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार, दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस समिति ने आगामी 24 नवंबर को दार्जिलिंग, कर्सियांग, कालिम्पोंग और मिरिक में विराट विरोध रैली निकालने का निर्णय लिया है. दार्जिलिंग में शहर के रेलवे स्टेशन से रैली निकाली जायेगी. यह रैली शहर का परिक्रमण करते हुए वापस पार्टी कार्यालय लौटेगी. इसी तरह से 25 नवंबर को पहाड़ की 112 ग्राम पंचायतों में भी नोटबंदी के विरोध में रैली निकाली जायेगी. यदि प्रशासन जनसभा करने की अनुमति देगा, तो जनसभा की जायेगी.
वहीं 27 नवंबर की पूर्व निर्धारित जनसभा के बारे में पूछे जाने पर श्री मुखिया ने कहा कि इन दिनों पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उपचुनाव में व्यस्त था. इसलिए यह जनसभा टाल दी गयी है.