नोटबंदी के खिलाफ 24 को तृणमूल की विरोध रैली

दार्जिलिंग. नोटबंदी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस 24 नवंबर को विशाल विरोध रैली निकालने जा रही है. स्थानीय जज बजार स्थित दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस समिति के कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए अध्यक्ष राजेन मुखिया ने कहा कि बिना जरूरी इंतजाम किये 500 और 1000 के नोट बंद किये जाने की घोषणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 7:20 AM
दार्जिलिंग. नोटबंदी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस 24 नवंबर को विशाल विरोध रैली निकालने जा रही है. स्थानीय जज बजार स्थित दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस समिति के कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए अध्यक्ष राजेन मुखिया ने कहा कि बिना जरूरी इंतजाम किये 500 और 1000 के नोट बंद किये जाने की घोषणा से देश की 95 प्रतिशत जनता बेहाल है.

पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार, दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस समिति ने आगामी 24 नवंबर को दार्जिलिंग, कर्सियांग, कालिम्पोंग और मिरिक में विराट विरोध रैली निकालने का निर्णय लिया है. दार्जिलिंग में शहर के रेलवे स्टेशन से रैली निकाली जायेगी. यह रैली शहर का परिक्रमण करते हुए वापस पार्टी कार्यालय लौटेगी. इसी तरह से 25 नवंबर को पहाड़ की 112 ग्राम पंचायतों में भी नोटबंदी के विरोध में रैली निकाली जायेगी. यदि प्रशासन जनसभा करने की अनुमति देगा, तो जनसभा की जायेगी.

वहीं 27 नवंबर की पूर्व निर्धारित जनसभा के बारे में पूछे जाने पर श्री मुखिया ने कहा कि इन दिनों पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उपचुनाव में व्यस्त था. इसलिए यह जनसभा टाल दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version