पुलिस में भारी फेरबदल
सिलीगुड़ी. राज्य सरकार की ओर से एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेर बदल की गयी है.इसका असर उत्तर बंगाल में भी करीब एक दर्जन से अधिक अधिकारियों पर पड़ा है. हांलाकि इस फेरबदल में कइ अधिकारियों का कद काफी बढ़ गया है. सबसे अच्छी बात यह है कि सलिगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस […]
वह अपना पदभार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस में संभालेंगे. हांलाकि अगले आदेश तक वह सिलीगुड़ी थाने में आइसी का पदभार भी संभाले रखेंगे.अलीपुरद्वार थाने के आइसी देवाशीष चक्रवर्ती को भी एसीपी बना दिया गया है.
वह भी सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस में अपना पदभार ग्रहण करेंगे. इसके साथ ही वह अगले आदेश तक अलीपुरद्वार थाने के आइसी भी बने रहेंगे.सिलीगुड़ी में जीआरपी थाने के प्रभारी प्रणब सिकदार का कद भी बढ़ गया है. हांलाकि उनका तबादला अलीपुरद्वार कर दिया गया है. उन्हें डिप्टी एसपी मुख्यालय बना कर भेजा गया है.इस फेरबदल का असर दक्षिण दिनाजपुर जिले पर भी पड़ा है.दक्षिण दिनाजपुर जिले के बुनियादपुर कोर्ट इंस्पेक्टर कोकिल चंद्र राय को को डिप्टी एसपी बना कर आर्थिक अपराध शाखा भेज दिया गया है. उनकी तैनाती दक्षिण दिनाजपुर में ही रहेगी.श्रीमती इडन लामु भुटिया आइबी नॉर्थ बंगाल में डिप्टी एसपी होंगी. वह अभी कूचबिहार में हैं.कूचबिहार से ही एक अन्य पुलिस अधिकारी सोनम छीरिंग भुटिया को डीआइबी में डिप्टी एसपी बनाकर अलीपुरद्वार भेज दिया गया है.इस तबादले का शिकार जलपाइगुड़ी कोतवाली थाने के आइसी आशीष राय भी हुए हैं. उनके लिए खुशी की बात यह है कि उन्हें एसीपी बना दिया गया है.