10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज साइकिल रैली के साथ होगा विज्ञान अभियान का आगाज

सिलीगुड़ी. साइकिल रैली के साथ दार्जिलिंग जिले में ‘विज्ञान अभियान 2016-17’ का आगाज रविवार की सुबह किया जायेगा. पश्चिम बंग विज्ञान मंच के 30 वर्ष पूरे होने की खुशी में सर्वभारतीय ज्ञानविज्ञान नेटवर्क के संयुक्त तत्वावधान में पूरे देश में वर्ष भर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. यह जानकारी पश्चिम बंग […]

सिलीगुड़ी. साइकिल रैली के साथ दार्जिलिंग जिले में ‘विज्ञान अभियान 2016-17’ का आगाज रविवार की सुबह किया जायेगा. पश्चिम बंग विज्ञान मंच के 30 वर्ष पूरे होने की खुशी में सर्वभारतीय ज्ञानविज्ञान नेटवर्क के संयुक्त तत्वावधान में पूरे देश में वर्ष भर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. यह जानकारी पश्चिम बंग विज्ञान मंच के दार्जिलिंग जिला सचिव प्रवीर पांडा ने दी.

सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि बीते सात नवंबर को विश्व के महान वैज्ञानिकों में से एक डॉ सीवी रमन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कोलकाता में एक कार्यक्रम के जरिए ‘सबार देश, आमादेर देश’ नामक इस कार्यक्रम का आगाज किया गया. मंच के तीस वर्ष पूरे होने व देश के स्वतंत्र होने के सात दशक गुजरने की खुशी में इस कार्यक्रम को पूरे देश में मनाया जा रहा है.

27 नवंबर (रविवार) की सुबह नौ बजे सिलीगुड़ी के मल्लागुड़ी स्थित खुदीराम बोस की प्रतिमा के सामने से शुरू होने वाली साइकिल रैली जलपाईमोड़ स्थित विनय, बादल और दिनेश की प्रतिमा को छूते हुए न्यू जलपाईगुड़ी स्थित नेताजी की प्रतिमा तक पहुंचकर समाप्त होगी. इस रैली के माध्यम से अंधविश्वास मुक्त, प्राकृतिक संपदा के संरक्षण और प्रदूषण मुक्त समाज गठित करने के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा. डॉ प्रवीर पांडा ने बताया कि इसके अतरिक्त इस कार्यक्रम के तहत आगामी वर्ष 2017 तक पूरे देश में चित्रांकन, स्लोगन, पोस्टर अंकन, विज्ञान से संबंधित निबंध रचना, तर्क-वितर्क, विज्ञान से संबंधित नयी खोज की खबर, क्विज आदि प्रतियोगिताएं आयोजत करायी जायेंगी. पत्रकार सम्मेलन में मंच के राज्य उपाध्यक्ष डॉ शंकर कर, विप्लव दास, गोपाल दे व अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें