23 किलो गांजे के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे सिलीगुड़ी. 23 किलो गांजे के साथ एक पुराना (हिस्ट्रीशीटर) अपराधी सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) थाने की पुलिस के हाथ लगा है. शनिवार की सुबह पुलिस ने आरोपी तापस मंडल (33) को सिलीगुड़ी के नौकाघाट इलाके से गिरफ्तार किया. पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2016 1:00 AM
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे सिलीगुड़ी. 23 किलो गांजे के साथ एक पुराना (हिस्ट्रीशीटर) अपराधी सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) थाने की पुलिस के हाथ लगा है. शनिवार की सुबह पुलिस ने आरोपी तापस मंडल (33) को सिलीगुड़ी के नौकाघाट इलाके से गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसे शनिवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड मांगी है. जब्त गांजे की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.

एनजेपी थाने की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी तापस मंडल न्यू जलपाईगुड़ी के अंबिका नगर इलाके का निवासी है. एनजेपी थाने के अलावा सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के कई थानों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं.

शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तापस को 23 किलो गांजे के साथ नौकाघाट से गिरफ्तार किया. कहीं बाहर से यह गांजा लाकर सिलीगुड़ी में सप्लाई किया जाना था. एनजेपी थाना प्रभारी दीपांजन दास ने बताया कि तापस मंडल को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड मांगी गयी है. उसके गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

न्यू जलपाईगुड़ी सहित अन्य थानों में तापस के खिलाफ दर्ज मामलों की छानबीन भी शुरू की गयी है.

Next Article

Exit mobile version