गुटबाजी और सिंडिकेट राज बरदाश्त नहीं : गौतम

पर्यटन मंत्री ने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को दी चेतावनी गुटीय संघर्ष में पुलिस को दिया उचित कार्रवाई करने का निर्देश सिलीगुड़ी : तणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष सह राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि पार्टी में गुटबाजी और सिंडिकेट राज कतई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 8:53 AM
पर्यटन मंत्री ने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को दी चेतावनी
गुटीय संघर्ष में पुलिस को दिया उचित कार्रवाई करने का निर्देश
सिलीगुड़ी : तणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष सह राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि पार्टी में गुटबाजी और सिंडिकेट राज कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. आरोपी चाहे कोई भी क्यों न हो, उसपर पार्टी के नियम-कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी. श्री देव ने यह चेतावनी रविवार को स्थानीय सेवक मोड़ स्थित जिला पार्टी मुख्यालय विधान भवन में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया के सामने दी.
बीती रात को सिलीगुड़ी के 47 नंबर वार्ड में तृणमूल नेताओं के बीच आपसी हिंसक संघर्ष में चार के जख्मी होने के बाद श्री देव को यह चेतावनी देने के लिए बाध्य होना पड़ा. साथ ही उन्होंने रात की घटना के मुख्य आरोपी नेता सह 47 नंबर वार्ड युवा तृणमूल कमिटी के अध्यक्ष साबिर शेख को अध्यक्ष पद से हटा देने का एलान किया. वहीं, अन्य नेता सनातन बर्मन व प्रदीप सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. गौमत देव ने बीती रात की घटना के लिए सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश पुलिस को दिया है. श्री देव का कहना है कि आपसी झगड़े की आड़ में पार्टी को बदनाम किया जाना कभी भी बर्दाश्त नहीं की जा सकता. प्रेस-वार्ता के दौरान तकां नेता नांटू पाल, विकास सरकार समेत अन्य नेता भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version