आज आ सकता है कृष्णेंदु के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

इंगलिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन पद से हटने को तैयार नहीं तृणमूल जिला अध्यक्ष ने कहा, पूरा मामला राज्य नेतृत्व देख रहा मालदा. तृणमूल परिचालित इंगलिश बाजार नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णेन्दु चौधरी के खिलाफ आगामी सप्ताह अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है. सुनने में आया है कि उनके विरोधी पार्षद सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव की चिट्ठी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 8:54 AM
इंगलिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन पद से हटने को तैयार नहीं
तृणमूल जिला अध्यक्ष ने कहा, पूरा मामला राज्य नेतृत्व देख रहा
मालदा. तृणमूल परिचालित इंगलिश बाजार नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णेन्दु चौधरी के खिलाफ आगामी सप्ताह अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है. सुनने में आया है कि उनके विरोधी पार्षद सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव की चिट्ठी नगरपालिका में जमा कर सकते हैं. इस चिट्ठी पर कितने पार्षदों के हस्ताक्षर होंगे, यह जानकारी अभी विरोधी पार्षदों ने नहीं दी है. हालांकि उनका कहना है कि कम से कम आठ पार्षदों के हस्ताक्षर तो रहेंगे ही. इसके अलावा भी कुछ पार्षद हस्ताक्षर करेंगे. नोटबंदी के खिलाफ सोमवार को वाम मोरचा का 12 घंटे का बंगाल बंद है. इस दिन इंगलिश बाजार नगरपालिका का दफ्तर खुलेगा कि नहीं, इसे लेकर संशय बना हुआ है.
इधर, कृष्णेन्दु चौधरी ने बताया कि पद छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं है. मेरे खिलाफ जिसको जो बोलना है बोले, मुझे कोई परवाह नहीं है. मुझे तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी ने चेयमैन बनाया है.
वह जो निर्देश देंगी, उसका मैं पालन करूंगा.उल्लेखनीय है कि गत 24 नवंबर को तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन ने नगरपालिका जाकर कृष्णेन्दु चौधरी को चेयरमैन पद छोड़ने का निर्देश दिया था. इस निर्देश में मोअज्जम हुसैन ने कहा था कि तृणमूल शीर्ष नेतृत्व के मुकुल राय और शुभेन्दु अधिकारी ने पद छोड़ने को कहा है. वहीं कृष्णेन्दु चौधरी जिला अध्यक्ष की चिट्ठी के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. इस बारे में मोअज्जम हुसैन से पूछने पर उन्होंने कहा कि पूरे मामले को राज्य नेतृत्व देख रहा है. राज्य नेतृत्व के कहने पर ही मैं इंगलिशबाजार नगरपालिका गया था और चेयरमैन पद छोड़ने के लिए चिट्ठी उन्हें दी थी. अब वह पद छोड़ेंगे या नहीं, यह उन्हें तय करना है.

Next Article

Exit mobile version