24 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 40 की पूर्व कांग्रेस पार्षद शर्मिला शर्मा के पति मनोज शर्मा हत्याकांड की गुत्थी अभी तक उलझी हुयी है. इस हत्याकांड के 25 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है.को सुलझाने के लिये भक्तिनगर थाने की पुलिस टीम डुआर्स […]
हालांकि पुलिस अधिकारी इस संबंध में मुंह नहीं खोलना चाहते हैं. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात मनोज शर्मा की हत्या उनके ही गैराज में कर दी गयी. सुबह गैराज खोलने पर शव पड़ा देखकर परिजनों के होश उड़ गये. जानकारी मिलते ही भक्तिनगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज जांच शुरू कर दी. जांच में पुलिस ने पाया कि हत्याकांड से करीब 20 दिन पहले मनोज शर्मा ने एक अनजान व्यक्ति को गैराज की देखरेख के लिये काम पर रखा था. मनोज शर्मा को शराब की लत थी. उस अनजान व्यक्ति को काम पर रखने के बाद मनोज शर्मा उसके साथ गैराज में बैठक कर शराब पीया करता था. शुक्रवार की रात भी दोनों गैराज में काफी देर रात तक शराब पीते रहे.
पूछताछ में पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को आरोपी उस गैराज कर्मचारी की एक तस्वीर और उसका मोबाईल नंबर दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मिले सुराग के आधार पर भक्तिनगर थाने की पुलिस जयगांव के लिये रवाना हुयी है. इस हत्याकांड की जांच के संबंध में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी(पूर्व) देनदुप शेरपा ने बताया कि हत्याकांड की जांच जारी है. अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. इससे जांच का काम प्रभावित होगा.
