छात्र की हत्या का आरोपी सीपीएम नेता गिरफ्तार

मालदा. घर बुलाकर 11वीं के छात्र की हत्या करने के आरोपी तपन चक्रवर्ती को वामनगोला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार की सुबह एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नालागोला इलाके के एक खाली पड़े मकान से गिरफ्तार किया. हालांकि तपन चक्रवर्ती की पत्नी और अन्य आरोपी अब भी पुलिस की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 1:06 AM
मालदा. घर बुलाकर 11वीं के छात्र की हत्या करने के आरोपी तपन चक्रवर्ती को वामनगोला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार की सुबह एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नालागोला इलाके के एक खाली पड़े मकान से गिरफ्तार किया. हालांकि तपन चक्रवर्ती की पत्नी और अन्य आरोपी अब भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत 26 नवंबर को वामनगोला थाने की चांदपुर ग्राम पंचायत के पूर्वपाड़ा गांव में सीपीएम के स्थानीय नेता तपन चक्रवर्ती ने छात्र अरविंद विश्वास (20) को घर बुलाकर गोली मार दी थी. मृत छात्र का घर तालतला गांव में है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि तपन की बेटी के साथ मृत छात्र का मेलजोल था. तपन को यह पसंद नहीं था और उन्होंने छात्र को कई बार इस बारे में चेताया था.
मृत छात्र के पिता कांति विश्वास का आरोप है कि आरोपी तपन चक्रवर्ती कई तरह की असामजिक गतिविधियों में लिप्त थे. वह मेरे बेटे को भी अपने दलबल से जोड़ना चाहते थे. मेरे बेटे ने इससे इनकार किया तो उसकी हत्या कर दी गयी. उनकी बेटी के साथ मेरे बेटे के मेलजोल की बात झूठी है.
वामनगोला थाने के ओसी आशुतोष पाल ने बताया कि तपन चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में और कोई जुड़ा है या नहीं, इस बारे में छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version