विद्यालय में फांसी से लटका मिला छात्र

विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय में नौवीं में पढ़ता था पुलिस के कई सवालों का जवाब मिलना बाकी सिलीगुड़ी. रविवार को हाकिमपाड़ा उच्च बालिका विद्यालय के एक कमरे से नौवीं के एक छात्र का शव बरामद होने से सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 16 इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की खबर फैलते ही विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 8:29 AM
विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय में नौवीं में पढ़ता था
पुलिस के कई सवालों का जवाब मिलना बाकी
सिलीगुड़ी. रविवार को हाकिमपाड़ा उच्च बालिका विद्यालय के एक कमरे से नौवीं के एक छात्र का शव बरामद होने से सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 16 इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की खबर फैलते ही विद्यालय के समाने स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. खबर पाकर सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने विद्यालय की दूसरी मंजिल के एक कमरे में फांसी से लटका छात्र का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेजा. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. लेकिन प्राथमिक जांच के बाद काफी कुछ धुंधला सा है.
पुलिस के मुताबिक परिवार के लोग काफी कुछ छिपा रहे हैं. परिवार का कहना है कि परीक्षा खराब होने की वजह से छात्र ने आत्महत्या की है. मृत छात्र प्रह्लाद राय (14) सिलीगुड़ी के विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय में नौवीं कक्षा का छात्र था. उसके पिता कुलीन राय ने बताया कि छात्र बीते शनिवार को परीक्षा देने के लिए घर से निकला था. उसके बाद से उसकी कोई खबर नहीं थी.
रात में घर न लौटने पर काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उसका पता नहीं चला. रविवार की सुबह हाकिमपाड़ा बालिका विद्यालय की दूसरी मंजिल पर बारहवीं कक्षा में उसका शव लटकता हुआ पाया गया. मिली जानकारी के अनुसार, मृत छात्र के पिता हाकिमपाड़ा बालिका विद्यालय के सुरक्षा कर्मचारी हैं, जबकि मां जयंती राय विद्यालय में ग्रुप डी कर्मचारी हैं. प्रबंधन ने विद्यालय में ही उन्हें एक कमरा दे रखा है. कुलीन राय अपनी पत्नी, दो बेटियों और बेटे के साथ विद्यालय में ही रहते हैं. मृत प्रह्लाद स्वभाव व पढ़ाई में अच्छा होने के साथ कराटे में भी निपुण था. जिला से लेकर स्टेट लेवल तक उसने कई चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया और पदक भी हासिल किया है. इस तरह का छात्र परीक्षा में खराब प्रदर्शन की वजह से आत्महत्या जैसा कदम उठा ले, यह बात पुलिस के गले नहीं उतर रही है. शनिवार को ही उसकी परीक्षा समाप्त हुई है और रिजल्ट आना अभी बाकी है. पुलिस को किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.
हाकिमपाड़ा बालिका विद्यालय की प्रधान शिक्षिका ममता साहा ने बताया कि प्रह्लाद एक होनहार विद्यार्थी था. वह स्वभाव से भी काफी अच्छा था. उसके स्वभाव व व्यक्तित्व को लेकर कुछ बुरा अब तक कानों में नहीं आया. सुबह उसकी आत्महत्या की खबर सुनकर वह खुद भी चौंक गयी.
मामले की जांच में जुटी सिलीगुड़ी थाने की पुलिस को काफी कुछ अटपटा लग रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार यदि छात्र शनिवार से गायब था, तो परिजन पुलिस के पास क्यों नहीं आये
शनिवार को विद्यालय समाप्त होने के बाद उसके पिता ने ही सभी कमरों को बंद किया, फिर बारहवीं कक्षा खुली कैसे रह गयी? छात्र ने एक दुपट्टे के सहारे खुद को कमरे के पंखे से लटकाया. यानीकि वह अपने विद्यालय से लौटकर घर पहुंचा, फिर दुपट्टा लेकर उस कमरे में गया, इतना सब कुछ होने के बाद भी परिवार के किसी भी सदस्य ने उसे कैसे नहीं देखा. छात्र ने जिस दुपट्टे का उपयोग खुद को लटकाने के लिए किया, वह किसका है, यह भी परिवार सदस्यों को पता नहीं है. पुलिस के इन सवालों का परिवार के सदस्यों के पास कोई जवाब नहीं है.

Next Article

Exit mobile version