तृणमूल सरकार तानाशाह : गुरूंग

सिलीगुड़ी. गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) प्रमुख व गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन(जीटीए) चेयरमैन विमल गुरूंग ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना हिटलर से की और राज्य सरकार को तानाशाह सरकार करार दिया है. मंगलवार को सिलीगुड़ी के निकट सालबाड़ी में बने एक नये कम्युनिटी हॉल के उदघाटन अवसर पर पहुंचे विमल गुरूंग ने राज्य सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 2:25 AM
सिलीगुड़ी. गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) प्रमुख व गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन(जीटीए) चेयरमैन विमल गुरूंग ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना हिटलर से की और राज्य सरकार को तानाशाह सरकार करार दिया है. मंगलवार को सिलीगुड़ी के निकट सालबाड़ी में बने एक नये कम्युनिटी हॉल के उदघाटन अवसर पर पहुंचे विमल गुरूंग ने राज्य सरकार पर जम कर हमला बोला.

12 दिसंबर से अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में आंदोलन करने का उन्होंने एलान भी किया. उल्लेखनीय है जनवरी में पहाड़ के दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, कर्सियांग और मिरिक नगरपालिका का चुनाव होना है. इस चुनाव में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं.

अपनी प्रमुख मांग गोरखालैंड को लेकर गोजमुमो ने फिर से आंदोलन की हुंकार भरी है. पत्रकारों को संबोधित करते हुए विमल गुरूंग ने कहा कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल राज्य सरकार पूरी तरह से तानाशाह है. राज्य के लोगों की सुख-सुविधाओं का ध्यान रखना और उनकी बातें सुनकर उस पर अमल करना मुख्यमंत्री नहीं जानती हैं. ममता बनर्जी हिटलर की तरह राज्य पर अपना एकछत्र राज कायम करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि हम गोरखा जाति के पहचान की लड़ाई को उसके अंजाम तक पहुंचा कर रहेंगे. पिछले कई वर्षों से गोरखालैंड अलग राज्य की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है.

अब इस संबंध में राज्य सरकार से कोइ बातचीत नहीं होगी. अलग राज्य की मांग को लेकर गोजमुमो लगातार केंद्र की भाजपा सरकार के संपर्क में हैं. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ कई बार इस मुद्दे पर बैठक भी हुई है. भाजपा पूरी तरह से हमारे समर्थन में है. समय आने पर यह प्रमाणित भी होगा. एक सवाल के जवाब में श्री गुरूंग ने कहा कि पहाड़ सहित तराई व डुआर्स की गोरखा जाति गोजमुमो के साथ है. गोजमुमो एक बार नहीं बल्कि कई बार अपनी शक्ति राज्य को दिखा चुका है.

नगरपालिका चुनाव में जीत का दावा
आगामी नगरपालिका चुनाव में जीता का दावा ठोंकते हुए उन्होंने कहा कि गोजमुमो का जन समर्थन कितना बढ़ा है यह तो नगरपालिका चुनाव में पता चलेगा. उन्होंने बताया कि गोजमुमो पहाड़ की चारों नगरपालिका की प्रत्येक सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी और बहुमत के साथ जीत भी हासिल करेगी. इसके अलावा अलग राज्य के संबंध में उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ हाल ही में एक बैठक होनी है. उसके बाद 12 दिसंबर से दिल्ली में आंदोलन की शुरुआत की जायेगी. इससे पहले भी दिल्ली में गोरखालैंड को लेकर आंदोलन किया गया है. इस बार गणतांत्रिक रूप से जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा. गोरखालैंड गोरखा जाति के पहचान की लड़ाई है और हम किसी भी कीमत पर इसे हासिल करके रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version