सड़क दुर्घटना में चालक समेत पांच सैलानी जख्मी

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के नजदीक रोहिणी के पास हाइवे पर सड़क दुर्घटना में चालक समेत पांच सैलानी जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से सभी को हाथोंहाथ सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भरती कराया गया. खबर लिखें जाने तक सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा था. चिकित्सकों ने बताया कि फिलहाल सभी खतरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2016 8:56 AM
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के नजदीक रोहिणी के पास हाइवे पर सड़क दुर्घटना में चालक समेत पांच सैलानी जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से सभी को हाथोंहाथ सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भरती कराया गया. खबर लिखें जाने तक सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा था. चिकित्सकों ने बताया कि फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं. किसी-किसी को आंतरिक चोटें नहीं पहुंची है. सभी जल्द स्वस्थ हो जायेंगे. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना शनिवार को दोपहर के समय अढ़ाई रोहिणी पर्यटन केंद्र के पास टोल प्लाजा के नजदीक हुई.
सवारी गाड़ी टाटा सूमो तेज रफ्तार में न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) स्टेशन की ओर जा रही थी. तभी टोल प्लाजा के नजदीक टर्न लेते समय सूमो लड़खड़ा गयी और सड़क किनारे एक पेड़ के साथ जा टकरायी. टक्कर काफी जोरदार हुयी. पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि जख्मी पांचों सैलानी गुजरात के रहने वाले हैं. जख्मी सभी सैलानी सिक्किम-दार्जिलिंग घूमने के बाद आज एनजेपी जा रहे थे. वहीं, सूचना मिलते ही सिलीगुड़ी के पूर्व विधायक व सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) के चेयरमैन डॉ रुद्रनाथ भट्टाचार्य अस्पताल पहुंचे और जख्मी सैलानियों का हालचाल लिया.
साथ ही उन्होंने चिकित्सकों और अस्पताल के स्वास्थ्य अधीक्षक अमिताभ मंडल को उपचार में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया. श्री भट्टाचार्य का कहना है कि सभी गुजरात के रहनेवाले हैं. ये लोग इन दिनों शीत मौसम का लुत्फ उठाने के इरादे से पूर्वोत्तर भारत का भ्रमण कर रहे थे. सभी के इलाज के लिए उचित प्रबंध अस्पताल में किया गया है.
जख्मी सैलानियों की हुई शिनाख्त
जख्मी सैलानियों की शिनाख्त चंद्रकांत पटेल, रीता पटेल, लीलावती मकवाना, कल्पना पटेल, रक्षा पटेल के रूप में हुई है. सभी सैलानी गुजरात के सूरत के वाशिंदा है और पेशे से शिक्षक हैं.
जख्मी चंद्रकांत ने बताया कि वह लोग पूर्वोत्तर भारत का भ्रमण करने के इरादे से छह दिसंबर को गुजरात से रवाना हुए थे. आठ दिसंबर को गंगतोक पहुंचे. सिक्किम और दार्जिलिंग का जाड़े के मौसम का आनंद उठाने के बाद आज एनजेपी से ट्रेन पकड़कर असम के कामाख्या, गुवाहाटी घूमने के बाद ईंटानगर की ओर जानेवाले थे. वहीं, सवारी गाड़ी टाटा सूमो के जख्मी चालक की पहचान के भुटिया के रूप में हुई है.

Next Article

Exit mobile version