12 को आयेगी नैक की टीम
बीएड कॉलेज हुआ चकाचक एमएड की पढ़ाई भी होगी शुरू जलपाईगुड़ी : नैक की टीम आने से पहले ही जलपाइगुड़ी आनंद चंद्र बीएड कॉलेज को को चकाचक करने की तैयारी शुरू की जा चुकी है.बीएड के बाद एमएड की पढ़ाइ के लिए आवश्यक ढांचागत सुविधाओं को बढ़ाने का काम पूरा कर लिया गया है.इसी महीन […]
बीएड कॉलेज हुआ चकाचक
एमएड की पढ़ाई भी होगी शुरू
जलपाईगुड़ी : नैक की टीम आने से पहले ही जलपाइगुड़ी आनंद चंद्र बीएड कॉलेज को को चकाचक करने की तैयारी शुरू की जा चुकी है.बीएड के बाद एमएड की पढ़ाइ के लिए आवश्यक ढांचागत सुविधाओं को बढ़ाने का काम पूरा कर लिया गया है.इसी महीन 12 और 13 तारीख को नेशनल एक्रेडिटेशन कमेटी के तीन सदस्य इस कॉलेज के दौर पर आ रहे हैं. उससे पहले कॉलेज को चमकाने का काम तेज गति से हो रहा है.अगले साल यह बीएड कॉलेज भी अपने साठवें साल में प्रवेश कर रहा है.यहां अभी बीएड की ही पढ़ायी होती है इसके लिए सात स्थायी शिक्षक,शिक्षिकाएं हैं.इसके अलावा गस्ट शिक्षक अलग से हैं.नैक की टीम यहां की ढ़ांचागत सुविधाओं के साथ ही शिक्षक,शिक्षिकाओं के साथ ही छात्र एवं छात्राओं की संख्या भी देखेगी.कॉलेज के अध्यक्ष डॉ शुभेंदु भूषण मोदक के कमरे को भी सजा दिया गया है.
कांच से पूरे कमरे को घेर दिया गया है.बाथरूम में टाइल्स लगाने का काम जोर-शोर से जारी है. बाग-बगीचे को भी सजाया जा रहा है.सभी कनफ्रेंस रूम में एलइडी टीवी लगाये गए हैं. खेलकूद के लिए जिम को भी नया रूप दिया गया है. इस पूरी तरह से सजा दिया गया है. कॉलेज की उपस्थिति सामान्य रखने के लिए यहां बायोमेट्रिक मशीन की व्यवस्था की गयी है. कॉलेज कैंपस के अंदर ही गर्ल्स होस्टल है. वहां भी किचन आदि को चमकाने का काम चल रहा है.बिजली जाने की स्थिति में इन्वर्टर से काम चलाने की भी व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा कॉलेज प्रबंधन ने एक गांव को भी गोद लिया है.
वहां भी साज-सज्जा का काम हो रहा है. नैक की टीम उस गांव का भी दौरा करेगी. कॉलेज के अध्यक्ष डॉ शुभेंदु मोदक ने बताया कि नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन के नियमों को मानकर ही सारे काम कराए जा रहे हैं.एमएड की पढ़ाइ भी यहां शुरू करना है.इसके लिए एनसीटीयू की टीम यहां का दौरा कर गयी है.एमएड की पढ़ाइ के लिए आवश्यक तमाम ढांचागत सुविधाओं के विकास का काम पूरा हो चुका है. क्लास रूम को भी अत्याधुनिक बना दिया गया है. 12 तारीख को नैक की टीम के आने के बाद कॉलेज के विकास को लेकर अल्मीयुनी एसोसिएशन भी बात करेंगे.नैक की टीम के दौरे के अंतिम दिन यहां के विद्यार्थियों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.