बाढ़ नियंत्रण के लिए कई योजनाओं की घोषणा

जलपाइगुड़ी: जलपाइगुड़ी और अलीपुरद्वार जिले में बाढ़ नियंत्रण के लिये राज्य के सिंचाइ मंत्री राजीव बनर्जी ने करीब 25 करोड़ रूपये की कइ परियोजनाओं की घोषणा की एवं शिलान्यास किया. जलपाइगुड़ी जिले के माल व मयनागुड़ी से होकर बहने वाली तीस्ता नदी का कटाव रोकने के लिये काम शुरू करने की घोषणा उन्होंने की. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 1:46 AM
जलपाइगुड़ी: जलपाइगुड़ी और अलीपुरद्वार जिले में बाढ़ नियंत्रण के लिये राज्य के सिंचाइ मंत्री राजीव बनर्जी ने करीब 25 करोड़ रूपये की कइ परियोजनाओं की घोषणा की एवं शिलान्यास किया.

जलपाइगुड़ी जिले के माल व मयनागुड़ी से होकर बहने वाली तीस्ता नदी का कटाव रोकने के लिये काम शुरू करने की घोषणा उन्होंने की. इस कार्य में करीब साढ़े ग्यारह करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है. पिछले कइ वर्षों में तीस्ता नदी के पथ में बदलाव आया है.

3.3 किलोमीटर बांध निर्माण अति आवश्यक है. इस बांध के तैयार होने से बासुसूवा, सेनपाड़ा, वर्मन पाड़ा, चातरापाड़ा आदि इलाकों के करीब 25 हजार लोग लाभान्वित होगें. मयनागुड़ी पदमति-1 नंबर ग्राम पंचायत इलाके के तीस्ता नदी का कटाव रोकने के लिये बांध निर्माण करने की भी घोषणा मंत्री ने की. उन्होंने कहा कि अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा ब्लॉक के बीरकुटी इलाके में सिंचाइ परियोजना की मरम्मती, कालचीनी के सुहासिनी तोर्षा नदी का 1600 मीटर, शालकुमार ग्राम पंचायत के शीषामारा नदी में 1680 मीटर बांध बनाया जायेगा. इस बार स्थायी बांध का निर्माण हो रहा है. बांध के दोनों ओर मिट्टी के कटाव को रोकने के लिये एक विशेष प्रकार का घास लगाया जायेगा. मंत्री राजीव बनर्जी के साथ सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण(एसजेडीए) के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती, राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, माल के विधायक बूलु चिकबराइक सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version