इंगलिश बाजार नगरपालिका की आपात बैठक 16 को

मालदा. इंगलिश बाजार नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन कृष्णेंदु चौधरी द्वारा इस्तीफा देने के बाद नये चेयरमैन और नगरपालिका के संचालन को लेकर एक आपात बैठक करने का निर्देश राज्य सचिवालय नवान्न से भेजा गया है. पश्चिम बंगाल सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव की ओर से भेजा गया पत्र मंगलवार को जिला शासक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 12:50 AM
मालदा. इंगलिश बाजार नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन कृष्णेंदु चौधरी द्वारा इस्तीफा देने के बाद नये चेयरमैन और नगरपालिका के संचालन को लेकर एक आपात बैठक करने का निर्देश राज्य सचिवालय नवान्न से भेजा गया है. पश्चिम बंगाल सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव की ओर से भेजा गया पत्र मंगलवार को जिला शासक शरद द्विवेदी के कार्यालय पहुंचा है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार उसी बैठक में नगरपालिका के कार्यनिर्वाही अधिकारी तय करने के लिये भी कहा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी बैठक में नये चेयरमैन के चुनाव की तिथि भी तय की जायेगी.

नवान्न से जिला शासक के कार्यालय पहुंचे पत्र के मुताबिक तीन दिनों के भीतर एक आपात बैठक बुलाने को कहा गया है. जिला शासक ने राज्य सरकार के इस निर्देश को नगरपालिका के सीइओ चंदन दे को भेज दी है. आगामी शुक्रवार को एक आपात बैठक बुलायी गयी है. उसी बैठक कृष्णेंदु चौधरी का इस्तीफा मंजूर होग.

जिला शासक शरद द्विवेदी ने बताया कि इंगलिश बाजार नगरपालिका के चेयरमैन की नियुक्ति के लिये एक आपात बैठक बुलाने का निर्देश राज्य सरकार की ओर भेजा गया है. 16 दिसंबर को आपात बैठक होगी.
राज्य सरकार की इस चिट्ठी ने इंगलिश बाजार नगरपालिका का राजनीतिक माहौल गरम कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चेयरमैन की रेस में 29 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद बाबला सरकार सबसे आगे हैं. गौरतलब है कि बाबला सरकार इंगलिश बाजार नगरपालिका के वाईस चेयरमैन थे. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के कार्यकर्ता है. पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी, उसे पूरा करने की कोशिश करेगें.

Next Article

Exit mobile version