पर्यटक बनकर बदमाशों ने आल्टो गाड़ी लूटी

जलपाईगुड़ी. पर्यटकों के भेष में कुछ बदमाश एक आल्टो गाड़ी के चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर गाड़ी लेकर चंपत हो गये. अनजान व्यक्तियों को सुल्तानी खोला नामक पर्यटन स्थल घुमाने ले गया मयनागुड़ी का एक चालक गाड़ी समेत गायब हो गया. बाद में चालक बप्पा दत्त को बेहोशी की हालत में लोअर असम के श्रीरामपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2016 1:16 AM
जलपाईगुड़ी. पर्यटकों के भेष में कुछ बदमाश एक आल्टो गाड़ी के चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर गाड़ी लेकर चंपत हो गये. अनजान व्यक्तियों को सुल्तानी खोला नामक पर्यटन स्थल घुमाने ले गया मयनागुड़ी का एक चालक गाड़ी समेत गायब हो गया. बाद में चालक बप्पा दत्त को बेहोशी की हालत में लोअर असम के श्रीरामपुर में पाया गया.
मयनागुड़ी के महाकालपाड़ा के रहने वाले बप्पा दत्त आल्टो गाड़ी चलाते हैं. दो दिन पहले 15 दिसंबर को मयनागुड़ी टैक्सी स्टैंड से अनजान यात्रियों ने बप्पा की गाड़ी भाड़े पर ली थी. इसके बाद से बप्पा लापता था. उसके गायब होने को लेकर मयनागुड़ी शहर में सनसनी का माहौल था. बप्पा दत्त के बड़े भाई बापी दत्त ने मयनागुड़ी थाने में उसके गायब होने की डायरी दर्ज करायी थी. टैक्सी स्टैंड के एक चालक से पूछताछ में पता चला कि गत 15 दिसंबर को सुबह नौ बजे सुल्तानी खोला, सामसिंग जाने के लिए एक व्यक्ति ने बप्पा की गाड़ी भाड़े पर ली थी. शाम को लौटने की बात तय हुई थी. लेकिन इसके बाद से बप्पा वापस नहीं लौटा. बप्पा के परिवार वालों के पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद उसकी तलाश शुरू की गयी.
मयनागुड़ी ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए भरती बप्पा दत्त ने बताया कि मयनागुड़ी टैक्सी स्टैंड से सुल्तानी खोला, रॉकी आइलैंड जाने के लिए 17 सौ रुपये भाड़े पर बात हुई थी. गाड़ी में तीन लोग बैठे थे. सुल्तानी खोला में तीनों पर्यटकों ने शराब पी. उससे भी शराब पीने का अनुरोध किया. इसके बाद उसने भी शराब पी. इसके बाद क्या हुआ, उसे कहां ले जाया गया, इस बारे में बप्पा को कोई खबर नहीं है. असम के श्रीरामपुर इलाके में बप्पा एक टी-शर्ट और हाफ-पैंट पहने हुए मिला. उसके पास जो कुछ भी था, बदमाश लूट ले गये. वह सिमुलटापू थाना इलाके में सड़क के किनारे पड़ा हुआ था.

होश आने के बाद बप्पा ने स्थानीय लोगों को बताया कि वह मयनागुड़ी का रहने वाला है. लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे चोर समझ कर पीटना शुरू कर दिया. तभी कुछ दयालु लोगों ने उसकी पूरी बात सुनी और उसकी भाभी डॉली दत्त को मोबाइल पर फोन किया. रात करीब दो बजे मयनागुड़ी थाने की पुलिस और परिवार के लोगों ने बप्पा दत्त को श्रीरामपुर इलाके से बरामद किया. बप्पा की गाड़ी अभी तक नहीं मिली है. उसके घर लौटने से मयनागुड़ीवासियों ने राहत की सांस ली है.

Next Article

Exit mobile version