profilePicture

30 को ममता करेंगी ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना का उदघाटन

जलपाईगुड़ी: राज्य सरकार इस साल के अंत में ‘स्वास्थ्य साथी’ नामक बड़ी स्वास्थ्य योजना शुरू करने जा रही है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस योजना का शुभारंभ आगामी 30 दिसंबर को कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में समारोहपूर्वक करेंगी. इससे पूर्व मंगलवार को जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में इस योजना के उपभोक्ताओं के पंजीकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 1:00 AM
जलपाईगुड़ी: राज्य सरकार इस साल के अंत में ‘स्वास्थ्य साथी’ नामक बड़ी स्वास्थ्य योजना शुरू करने जा रही है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस योजना का शुभारंभ आगामी 30 दिसंबर को कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में समारोहपूर्वक करेंगी. इससे पूर्व मंगलवार को जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में इस योजना के उपभोक्ताओं के पंजीकरण के लिए जलपाईगुड़ी जिला स्वास्थ्य भवन में कर्मशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के दौरान राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के उप-निदेशक डॉ तुषार कांति पाल ने योजना के बारे में उक्त जानकारी दी.
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि सिविक पुलिस, विलेज पुलिस, आपदा प्रबंधन विभाग, होमगार्ड, वित्त विभाग, कांट्रैक्ट कर्मियों, ग्रीन पुलिस, सिविल डिफेंस, एनवीएफ, आइसीडीएस, नगरपालिका के अंतर्गत स्वयंसहायता समूह, असंगठित श्रमिकों समेत कई विभागों के कर्मियों को स्वास्थ्य साथी योजना के तहत लाया जायेगा. इस योजना के तहत मिले हेल्थ कार्ड की मियाद छह महीने से लेकर एक साल तक होगी. इससे हर साल डेढ़ लाख रुपये तक का इलाज सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों व नर्सिंग होमों में नि:शुल्क कराया जा सकेगा. कैंसर, न्यूरोसर्जरी, हृदय रोग से जुड़े ऑपरेशनों, लिवर से जुड़ी बीमारियों, रक्त जनित समस्याओं की चिकित्सा के लिए इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक की सहायता दी जायेगी.

स्वास्थ्य साथी योजना का स्मार्ट कार्ड संबंधित नगरपालिका‍ और ग्राम पंचायतों से मिलेगा. छुट्टी के समय यातायात खर्च के लिए 200 रुपये मिलेंगे. लेकिन अस्पताल में भरती हुए बिना नि:शुल्क दवाओं और चिकित्सा परिसेवा का लाभ नहीं मिलेगा. इस योजना में करीब 1900 किस्म की पैकेज में शामिल बीमारियों की चिकित्सा का लाभ मिलेगा. इसमें कॉस्मेटिक सर्जरी, ड्रग व नशीले पदार्थ की वजह से अस्वस्थता, बांझपन का इलाज, हार्मोन चिकित्सा, लिंग परिवर्तन आदि को शामिल नहीं किया गया है.
डॉ पाल ने बताया कि यह योजना जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, वीरभूम में शुरू हो चुकी है. अब अन्य जिलों में भी शुरू होगी. इस बीमा योजना के लिए यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और मेडिकेयर संस्था के साथ करार हुआ है. मंगलवार को आयोजित कर्मशाला में जलपाईगुड़ी के जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जगन्नाथ सरकार और एक अन्य विभागीय अधिकारी श्रद्धा सुब्बा खास तौर पर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version