भाजपा ने जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मालदा. झूठे मामले में मुकदमा दर्ज कर पार्टी कर्मियों को पुलिस द्वार परेशान करने सहित पांच सूत्री मांगो को लेकर भाजपा ने जिला शासक कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. बुधवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष सुब्रत कुंडू के नेतृत्व में हजारों की संख्या में भाजपा समर्थक आंदोलन में शामिल हुए. मालदा शहर के पूड़ाटोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 1:14 AM
मालदा. झूठे मामले में मुकदमा दर्ज कर पार्टी कर्मियों को पुलिस द्वार परेशान करने सहित पांच सूत्री मांगो को लेकर भाजपा ने जिला शासक कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. बुधवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष सुब्रत कुंडू के नेतृत्व में हजारों की संख्या में भाजपा समर्थक आंदोलन में शामिल हुए. मालदा शहर के पूड़ाटोली बांधरोड इलाका स्थित पार्टी कार्यालय से निकली रैली दोपहर के एक बजे जिला शासक कार्यालय पहुंची. इसके बाद पांच भाजपा प्रतिनिधियों के एक दल ने जिला शासक को पांच सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपा.

भाजपा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य में सत्ताधारी पार्टी की पुलिस भाजपा समर्थकों को झूठे मामले लादकर परेशान कर रही है. सिर्फ मालदा जिले में 40 भाजपा समर्थकों पर झूठे मामले दर्ज किये गये हैं. उत्तर मालदा के एक भाजपा कर्मी को गलत मामले में फंसाकर जेल भी भेजा गया है. पूरे राज्य में भाजपा समर्थकों पर एक के बाद एक हमले की घटना सामने आ रही है.

यहां तक कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर भी हमले होने शुरू हो गये हैं. इसी के विरोध में पूरे राज्य में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि मालदा मेडिकल कॉलेज में रक्त की काफी कमी है. भाजपा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है. इस काम में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन किसी भी प्रकार की सहायता नहीं कर रही है. मेडिकल कॉलेज में मरीजों की संख्या सैकड़ो में है. चिकित्सा व्यवस्था लचर है. इसके बाद भी राज्य की तृणमूल सरकार मालदा मेडिकल कॉलेज में बेडों की संख्या नहीं बढ़ा रही है. इन सभी विषयों की ओर जिला शासक का ध्यान आकर्षित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version