धूलागढ़ सामुदायिक हिंसा, घटना में सत्ता पक्ष के नेताओं का हाथ : रूपा
हावड़ा. हावड़ा जिले के धूलागढ़ में पिछले कई दिनों से चल रहे तनाव की घटना के खिलाफ बुधवार को भाजपा सांसद व प्रदेश भाजपा महिला मोरचा की अध्यक्ष रूपा गांगुली ने हावड़ा (ग्रामीण) क्षेत्र के कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया और उनसे इलाके को तनाव मुक्त बनाने की अपील की. इस मौके पर सांसद […]
हावड़ा. हावड़ा जिले के धूलागढ़ में पिछले कई दिनों से चल रहे तनाव की घटना के खिलाफ बुधवार को भाजपा सांसद व प्रदेश भाजपा महिला मोरचा की अध्यक्ष रूपा गांगुली ने हावड़ा (ग्रामीण) क्षेत्र के कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया और उनसे इलाके को तनाव मुक्त बनाने की अपील की. इस मौके पर सांसद रूपा गांगुली ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता की वजह से यह घटना बढ़ी है, इसके पीछे सत्तारूढ़ पार्टी के कुछ नेताओं का भी हाथ है. उन्होंने मामले की पूरी जांच की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
जिलाधिकारी कार्यालय का िकया घेराव
हावड़ा जिला भाजपा अध्यक्ष देबांजल चटर्जी के नेतृत्व में हावड़ा के जिलाधिकारी का घेराव किया गया. इससे पहले जनसभा भी की गयी, जिसे पार्षद सह जिला भाजपा उपाध्यक्ष अनीता सिंह सह अन्य नेताओं ने संबोधित किया. हावड़ा जिला भाजयुमो के महामंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि धूलागढ़ में पुलिस की उपस्थिति में हुए अत्याचार ये साबित करते हैं कि पुलिस अपना काम सही ढंग से नहीं कर रही है. सभा में युवा नेता उमेश राय ने कहा कि भाजपा नेताओं को धूलागढ़ में प्रवेश नहीं करने दिया गया, लेकिन बलवाई खुलेआम घूम रहे हैं, यह कैसा न्याय है. भाजपा नेता सहाना गुहा राय , अनिल गोयल ने सभा में अपील की कि सभी को एकजुट होकर विरोध करना चाहिए. सभा के अंत में जिला भाजपा अध्यक्ष देबांजल चटर्जी ने सरकार को आगाह किया कि अगर धूलागढ़ में मामला शांत नहीं हुआ, तो मुख्यमंत्री का भाजपा घेराव करेगी. मंच पर भाजपा पार्षद गीता राय, सुरोजित सहा, अनीता हीरावत, सव्यसाची घोष एवं रोबिन भट्टाचार्य मौजूद थे. दक्षिण हावड़ा भाजपा नेता बद्रीनारायण सिंह, अमरजीत सिंह, सुधीर सिंह, उत्तर हावड़ा से भाजपा नेता तारकनाथ साव, विनय अग्रवाल, अवधेश साव, शशिकांत साव, सुरेंद्र जैन, जसवंत सिंह, योगेश सिंह, विवेक सिंह, रंजीत दास के नेतृत्व में विशाल जुलूस हावड़ा मैदान के पास पहुंचा, जहां विरोध सभा हुई.
सभा में भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रभाकर पंडित, नीरज अग्रवाल, पंकज साव, आनंद राय, शिवकुमार साव, सत्येंद्र यादव, अविनाश प्रताप सिंह, संतोष सिंह, राहुल महतो, अभिषेक प्रताप सिंह, ऋषभ सिंह, देवेंद्रनाथ दास, सुशील रौनियार, अजीत प्रकाश पांडेय, रोहित सिंह, सुनील बिहारी, चांद मोहम्मद, बिट्टू प्रसाद, सुजीत मल्लिक, नागमणि सिंह आदि का विशेष योगदान रहा.