डुवार्स को बनाया जाये अलग जिला : अनूप

दार्जिलिंग: डुवार्स के कतिपय क्षेत्रों को मिलाकर अलग जिला बनाने की मांग गोरखा एकता अभियान ने की है. दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में अभियान के वरिष्ठ कार्यकर्ता अनूप राणा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि कालिम्पोंग अब अलग जिला बनने जा रहा है. इसी तरह से डुवार्स को अलग जिला बनाने की हमारी मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2016 7:41 AM
दार्जिलिंग: डुवार्स के कतिपय क्षेत्रों को मिलाकर अलग जिला बनाने की मांग गोरखा एकता अभियान ने की है. दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में अभियान के वरिष्ठ कार्यकर्ता अनूप राणा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि कालिम्पोंग अब अलग जिला बनने जा रहा है. इसी तरह से डुवार्स को अलग जिला बनाने की हमारी मांग है. इससे डुवार्स का प्रचुर विकास होगा. उन्होंने कर्सियांग को भी अलग जिला बनाने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि पिछले काफी सालों से पंचायत चुनाव ना होने के कारण पहाड़ के ग्रामिण क्षेत्रों में विकास कार्य ठप हुआ है. पहाड़ में जल्द पंचायत चूनाव हो. कुछ राजनीतिक दल दो-स्तरीय पंचायत चुनाव की मांग कर रहे हैं, तो कुछ तीन-स्तरीय. हमारा मानना है कि चाहे एक स्तरीय हो, चाहे दो-स्तरीय अथवा तीन स्तरीय, लेकिन पंचायत चुनाव होना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि पहाड़ में पंचायत चुनाव होने पर गोरखा एकता अभियान उम्मीदवार देगा. इसी तरह पहाड की चारों नगरपालिकाओं के चुनाव में हम उम्मीदवार देंगे. श्री राणा ने यह भी कहा कि हम किसी के साथ गंठबंधन करके नहीं, बल्कि अपने बल पर उम्मीदवार खड़ा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version