मालदा: सात ऑफिस बंद किये जाने के खिलाफ ठप रहा काम

मालदा. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के राज्य में सात ऑफिस बंद किये जाने के खिलाफ एफसीआइ कर्मचारी संघ ने एक दिन काम बंद रखने का आह्वान किया था. केंद्र सरकार के खाद्य मंत्रालय के इस कथित तुगलकी फैसले को लेकर संगठन के सदस्यों ने विभिन्न जिलों में शुक्रवार को काम बंद रखा. मालदा में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2016 7:42 AM
मालदा. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के राज्य में सात ऑफिस बंद किये जाने के खिलाफ एफसीआइ कर्मचारी संघ ने एक दिन काम बंद रखने का आह्वान किया था. केंद्र सरकार के खाद्य मंत्रालय के इस कथित तुगलकी फैसले को लेकर संगठन के सदस्यों ने विभिन्न जिलों में शुक्रवार को काम बंद रखा. मालदा में भी एफसीआइ कर्मियों ने काम नहीं किया.
संगठन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि राज्य में एफसीआइ के 17 ऑफिस थे. प्रत्येक ऑफिस में 40-45 अधिकारी व कर्मचारी काम करते थे. लेकिन केंद्र सरकार के फैसले के मुताबिक, इनमें से सात ऑफिस उठा लिये गये हैं.

इसमें उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी और दक्षिण दिनाजपुर जिलों के ऑफिस शामिल हैं. इसके अलावा वर्धमान, कोलकाता नार्थ, हावड़ा, पोर्ट डिपो (इसके अधीन बजबज और कल्याणी हैं), बहरमपुर के ऑफिस बंद हुए हैं. इसकी वजह से बहुत से कर्मचारी समस्या में पड़ेंगे. जो कर्मचारी इतने दिनों से इन सब जिलों में काम कर रहे थे उन्हें दूसरे इलाकों में ठेल दिया जायेगा. साथ ही इतने सारे ऑफिस बंद होने से दूसरे ऑफिसों पर काम का दबाव बढ़ेगा. संगठन का कहना है कि खाद्य आपूर्ति जैसे चल रही थी वैसे ही चलेगी. लेकिन बंद ऑफिसों के कर्मचारियों को दूसरे जिलों में जाकर तकलीफ उठानी पड़ेगी.

भारतीय खाद्य निगम कर्मचारी संघ का कहना है कि केंद्र सरकार ने खर्च कम करने के लिए राज्य में सात ऑफिस बंद कर दिये हैं. लेकिन इन ऑफिसों के कर्मचारियों को क्या मुसीबतें भुगतनी पड़ेंगी, इस बारे में केंद्र सरकार ने सोचने की जहमत नहीं उठायी. संगठन अपना मांग पत्र केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान के पास भेजेगा.

Next Article

Exit mobile version