रिश्ते में चाचा-भतीजी थे दोनों, आपस में हुआ प्रेम संबंध, दोनों ने की आत्महत्या, पेड़ से लटकता शव बरामद

जलपाइगुड़ी: रिश्ते में चाचा और भतीजी दो छात्र-छात्राओं की गले में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले से सनसनी मच गयी. कोतवाली थाना के अन्तर्गत यह घटना बांग्लादेश सीमांत शहर बेरूबाड़ी के सरकार पाड़ा इलाके में घटी है. पुलिस का अनुमान है कि दोनों ने पहल जहर पीया और बाद में एक पेड़ से लटक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 7:54 AM
जलपाइगुड़ी: रिश्ते में चाचा और भतीजी दो छात्र-छात्राओं की गले में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले से सनसनी मच गयी. कोतवाली थाना के अन्तर्गत यह घटना बांग्लादेश सीमांत शहर बेरूबाड़ी के सरकार पाड़ा इलाके में घटी है. पुलिस का अनुमान है कि दोनों ने पहल जहर पीया और बाद में एक पेड़ से लटक गये. मृतक चाचा का नाम जयंत राय (18) है.
वह बारहवीं कक्षा में पढ़ता था जबकि मृतक भतीजी नौवीं कक्षा में पढ़ती थी. दोनों के शव को घर से एक करीब एक किलोमीटर दूर एक पेड़ से लटकता हुआ बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जलपाइगुड़ी शहर से सरकार पाड़ा की दूरी करीब 15 किलोमीटर है.किशोरी रंजना राय के पिता दीपेंद्र नाथ राय एक किसान हैं.मां गीता राय घर का काम काज संभालती है.दो बहनों व एक भाइ में रंजना बड़ी थी. दूसरी तरफ छात्र के पिता रत्नेश्वर राय की मौत तीन साल पहले ही हो चुकी है.मां पूरबी राय मजदूरी करती है.

घर में एक बेटी भी है.सरकार पाड़ा में दोनों ही परिवारों का घर आमने-सामने है.रिश्ते जयंत किशोरी रंजना का चाचा लगता था. दोनों एक ही साथ सकूल आते-जाते थे.इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया.दोनों के परिवार वाले इस संबंध को नहीं मान रहे थे.स्थानीय सूत्रों ने बताया कि इस बात को लेकर दोनों का परिवार वालों से कइ बार डांट भी सुननी पड़ी थी.जयंत के चाचा कृष्णपद दास ने बताया कि जयंत पढ़ाइ के बाद काठ मिस्त्री का भी काम करता था.आमतौर पर दोनों शाम को घर पर ही होते थे. सोमवार को शाम को दोनों घर पर नहीं मिले इसके बाद दोनों की तालाशी शुरू हुयी. बाद में दोनों का शव बरामद हुआ.हांलकि उन्होंने यह भी कहा कि दोनों ने क्यों आत्महत्या कर ली, इसकी जानकारी उनके पास नहीं है.