पढ़ाई में बाधा बनी गंदगी से उठती बदबू

कोलकाता. राज्य सरकार दावे कर रही है कि पूरे राज्य में सफाई अभियान चल रहा है. हर जगह नाली, नाले व नहरों काे साफ किया गया है, लेकिन विधाननगर नगर निगम क्षेत्र के वीआइपी रोड के बराबर से गुजर रहे नाले का बुरा हाल है. हालांकि बीते महीने सफाई हुई, लेकिन सफाई के नाम पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2016 7:30 AM
कोलकाता. राज्य सरकार दावे कर रही है कि पूरे राज्य में सफाई अभियान चल रहा है. हर जगह नाली, नाले व नहरों काे साफ किया गया है, लेकिन विधाननगर नगर निगम क्षेत्र के वीआइपी रोड के बराबर से गुजर रहे नाले का बुरा हाल है. हालांकि बीते महीने सफाई हुई, लेकिन सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की गयी.

बांगुर व केष्टोपुर मोड़ पर नाले में भारी गंदगी पड़ी हुई है. वर्तमान स्थिति ऐसी हो चुकी है कि नाले के पास से गुजरना भारी हो रहा है. नाले से उठती बदबू के चलते लोग मुंह पर कपड़ा लगा कर गुजरते हैं. वहीं केष्टोपुर मोड़ पर दर्जनभर छोटे-छोटे दुकानदारों के साथ पास में रहनेवाले लोग परेशान हैं.

दुकानदार सुरेश का कहना है कि नाले से उठती बदबू के चलते लोग दुकान पर कम आ रहे हैं. कोई आता भी है तो नाले की बदबू अधिक होने के कारण दो मिनट रुकना पसंद नहीं करता. पास में रहनेवाले अमीर चंद्र ने बताया कि हल्की हवा चलने के बाद ही घरों तक बदबू आती है, जिसके चलते रात को सोना और घर में बैठना तक भारी पड़ता है. इतना ही नहीं इस गंदगी के चलते स्कूली छात्र भी परेशान हैं. छात्रों का कहना है कि बदबू के चलते पढ़ाई प्रभावित हो रही है. बता दें कि केष्टोपुर मोड़ पर सड़क की एक ओर नाला गुजर रहा है तो दूसरी ओर एक बड़ा गर्ल्स स्कूल है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्राऐं पढ़ाई के लिए आती हैं. छात्राओं का कहना है कि नाले की बदबू स्कूल तक पहुंच रही है, जिसके चलते वह बीमार तक हो रही हैं. इस संबंध में कई बार मेयर व अन्य संबंधित अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुधार नहीं हो पा रहा है.

Next Article

Exit mobile version