उत्तर बंगाल को मिलेंगी 140 नयी बसें : गौतम देव
सिलीगुड़ी: मिनी सचिवालय उत्तर कन्या में आज एनबीएसटीसी की बोर्ड बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मंत्री गौतम देव ने की. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री देव ने कहा कि जेएनयूआरएम के तहत उत्तर बंगाल को 140 नयी बसें मिलेंगी. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, […]
सिलीगुड़ी: मिनी सचिवालय उत्तर कन्या में आज एनबीएसटीसी की बोर्ड बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मंत्री गौतम देव ने की. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री देव ने कहा कि जेएनयूआरएम के तहत उत्तर बंगाल को 140 नयी बसें मिलेंगी.
इसमें 56 बसों का अनुमोदन मिल गया है. बाकी 84 बस देने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से भी 50 नयी बसों को मंजूरी दी गयी है. इसमें सेमी डिलक्स बसों की संख्या 44 है. छह रॉकेट बस होंगी. उन्होंने कहा कि एनबीएसटीसी जजर्र हो चुकी 74 बसों को बेचने का फैसला किया है.
इसके लिए विज्ञप्ति भी जारी कर दी गयी है. नया ऑडिटर भी नियुक्त करने का फैसला लिया गया है. कांग्रेस विधायक सुख विलास वर्मा के आरोपों को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह इस पर कोई मंतव्य नहीं कर सकते हैं. जो लोग ओछी राजनीति करते हैं, उनके बारे में कुछ नहीं बोलना ही बेहतर है.