नये साल में पिकनिक स्पॉट गुलजार, दिनभर चली मस्ती

सिलीगुड़ी : नये साल के पहले दिन सिलीगुड़ी के आसपास के पिकनिक स्पॉट स्थानीय लोगों और पर्यटकों से गुलजार हो उठे. ताराबाड़ी, फूलबाड़ी, सेवक, गाजोलडोबा, फाफड़ी, छोटा फाफड़ी, सुकना, दूधिया, पानीघट्टा, बागडोगरा के जंगल में स्थित जंगली बाबा मंदिर, रोहिणी व अन्य पिकनिक स्पॉटों पर सुबह से ही पिकनिक पार्टियों की भीड़ उमड़ पड़ी. दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 9:03 AM

सिलीगुड़ी : नये साल के पहले दिन सिलीगुड़ी के आसपास के पिकनिक स्पॉट स्थानीय लोगों और पर्यटकों से गुलजार हो उठे. ताराबाड़ी, फूलबाड़ी, सेवक, गाजोलडोबा, फाफड़ी, छोटा फाफड़ी, सुकना, दूधिया, पानीघट्टा, बागडोगरा के जंगल में स्थित जंगली बाबा मंदिर, रोहिणी व अन्य पिकनिक स्पॉटों पर सुबह से ही पिकनिक पार्टियों की भीड़ उमड़ पड़ी. दिन भर लोगों ने विभिन्न तरह के पकवान बनाकर एवं नाच-गाने के साथ मस्ती करके नये साल का जश्न मनाया. वहीं, बच्चों ने उछल-कूद और धमा-चौकड़ी कर पिकनिक का लुत्फ उठाया.

Next Article

Exit mobile version